शिवपुरी - कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सोमवार को आयोजित टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाइन, समय सीमा पत्र सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिए उन्होंने राशन वितरण व्यवस्था के संबंध में समस्त एसडीएम को निर्देश दिए हैं। समस्त एसडीएम द्वारा पीडीएस दुकानों का निरीक्षण कर राशन वितरण व्यवस्था पर निगरानी रखी जाए और लापरवाही करने वालों पर ह कार्यवाही करें बैठक में जल जीवन मिशन की भी समीक्षा की गई पशुपालन विभाग को इम्यूनाइजेशन केसीसी, लंपी रोग नियंत्रण के लिए करवाई के निर्देश दिए बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को शासन की फ्लैगशिप योजनाओं पर विशेष फोकस कर काम करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि 21 सितंबर को वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें सभी अधिकारी अपने अपने दफ्तरों की साफ सफाई कराएं और श्रमदान करें। इसके अतिरिक्त आगे भी अभियान के तहत कई गतिविधियां आयोजित की जाना है जिसमें ऊर्जा साक्षरता अभियान, बाल स्पर्धा आदि गतिविधियां हैं। इसमें संबंधित विभाग द्वारा काम करने के अलावा समस्त विभाग समन्वय से काम करें। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इसलिए सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करते हुए अधिक से अधिक अधिकारियों को लाभ पहुंचाएं।
Tags
shivpuri
