कोलारस - सड़क हादसों में लगातार हो रही गौ वंश की मौतों के चलते हर तरफ गौमाता को सुरक्षित करने की मांग उठ रही हैं। कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने आज जानकारी देते हुए बताया कि मैं पिछले एक साल से इसके लिए प्रयासरत हूं कि क्षेत्र में एक आर्दश गौशाला बनवा सकूं। और अब मेरा प्रयास पूर्ण होने को है। श्री रघुवंशी ने बताया कि कोलारस क्षेत्र में सड़कों पर बैठने वाके सभी गौवंश को शीघ्र ही आदर्श गौशाला में शिफ्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गोरा टीला क्षेत्र में आदर्श गौशाला बनकर लगभग तैयार हो चुकी है। और उसकी तार फेंसिंग कराई जा रही है। इस गौशाला की विधिवत ओपनिंग 2 अक्टूबर गांधी जयंती को की जाएगी। लेकिन लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए हम एक दो दिन में ही गायों को शिफ्ट करना शुरू कर देंगे। साथ ही शासन से इनकी देखभाल के लिए फंडिंग शुरू होने में कम से कम 2 से तीन माह लग सकते हैं । जब तक हम और स्थानीय लोग मिलकर इस गौशाला का संचालन करने के लिए आगे आ सकते हैं।जिससे जितना सहयोग बन सके अपनी तरफ से भूसे की व्यवस्था करने में सहयोग कर सकता है। विधायक रघुवंशी ने बताया कि इस यह गौशाला 125 बीघा के विशाल क्षेत्रफल में संचालित होगी। आशा की जा रही है कि इस आदर्श गौशाला के बनने के बाद गौवंश की हानि रुक जाएगी। और लोगों को गौवंश की असमय मौत से जो पीड़ा हो रही है उससे उन्हें राहत मिलेगी।
Tags
Kolaras