पति की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार, अवैध संबंधों के कारण पति को मारी थी कुल्हाड़ी


सीहोर जिले में 60 वर्षीय वृद्ध की कुल्हाड़ी मारकर की गई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है मृतक की पत्नी को मामले में गिरफ्तार किया गया है घटना के पीछे अवैध संबंधों की बात सामने आ रही है पुलिस पूछताछ कर रही है। 

जानकारी के अनुसार सीहोर के आष्टा क्षेत्र में आने वाले ग्राम भंवरा उदयराव कॉलोनी में रहने वाले 60 वर्षीय देवीसिंह पिता रामलाल ने 26 अगस्त को घायल अवस्था में थाने पहुंचकर बताया था कि सोते वक्त किसी ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला किया है पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे अस्पताल भिजवाया। भोपाल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि जांच के दौरान जब आसपास के लोगों से जानकारी मिली कि पत्नी और देवीसिंह में अक्सर विवाद होते थे, जिस पर पुलिस ने देवीसिंह की पत्नी शुकंतला को पूछताछ के लिए बुलाया गया सख्ती से पूछताछ में उसने पति की हत्या करने की बात कबूल कर ली। 

उसने पुलिस को बताया कि मेरे पति के किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध थे, इसी बात पर झगड़ा होता था 26 अगस्त को भी विवाद हुआ था जब पति सो रहा था, तब मैंने गुस्से में उस पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया था पुलिस ने महिला को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म