कोलारस - कोलारस एसडीएम वीवीएल श्रीवास्तव द्वारा बिगत दिवस रोड़ों पर फिरते आवारा मवेशियों के चलते होने वाली दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुये मवेशी पालने वाले लोगो से अपील की थी कि वह दूध निकालने के बाद अपने मवेशियों को बांध कर रखे जिससे सड़कों पर दुर्घटनाओं में मवेशियों एवं उनसे टकराकर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकें कोलारस एसडीएम द्वारा जन हित में एक काफी अच्छा प्रयास किया गया किन्तु उसके बाद भी कोलारस विधानसभा क्षेत्र की सीमा में अभी भी रात्रि के समय हजारों मवेशी रोड़ पर बैठे हुये दिखाई दे जायेंगे जब तक खुले में गूमने वाले मवेशियों को जंगल के क्षेत्र में अथवा गौशालाओं को चालू कर उनमें सुरक्षित रूप से नहीं पहुंचाया जायेगा तब तक मवेशियों से लेकर इनसे टकराने पर जाने वाले जानों को रोकने में कामयावी नहीं मिलेगी।
Tags
Kolaras