भाजपा नेता शर्मा द्वारा पत्र के माध्यम से गौशालाओं की दुर्दशा को सीएम तक पहुंचाया


कोलारस विधानसभा क्षेत्र के मढ़वासा निवासी सुरेन्द्र शर्मा वर्तमान में भाजपा के प्रदेश कार्यासमिति सदस्य है उनके द्वारा दिनांक 03 सितम्बर को शिकायती लिखित पत्र जारी कर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को बताया कि कोलारस अनुविभाग में गौशालाओं पर दबंगो के कब्जे एवं निर्माण कार्य की जांच कराई जाये पत्र में शर्मा ने लिखा की मध्यप्रदेष सरकार गौ माता के प्रति संवेदन शील नीति के कारण प्रदेश में सर्वत्र गौशालाओं का निर्माण हुआ एवं गौ माताओं के चारे की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई परन्तु कोलारस विधानसभा में गौशालाओं पर दबंगों ने कब्जा कर रखे है कुछ स्थानों पर गौशालाओं में दबंगो ने प्याज तक भर रखी है गौशालाओं पर दबंग लोग कब्जा किये हुये है गौ माता सड़क पर मारी मारी फिरने को तथा दुर्घटना का शिकार होने को मजबूर है कोलारस में गौशालाओं के भवन एवं उसमें उपलब्ध गौ माताओं की संख्या तथा उनके अनुपात में भूसा एवं चारे की मात्रा की जांच कराई जाकर दोशियों पर कठोर कार्यवाही करने का पत्र भाजपा नेता सुरेन्द्र षर्मा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम लिखा गया देखना है कि आने वाले समय में शर्मा के पत्र का असर होता है अथवा गौशाला वर्तमान की तरह बंद और गौ माता स्वयं एवं दूसरे की जान दुर्घटना के चलते लेने को मजबूर।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म