अशोकनगर - अशोक नगर में रविवार को आचार्य प्रदीप मिश्रा जी द्वारा श्री शिव महापुराण कथा प्रारम्भ होने से पूर्व विशाल कलश यात्रा अषोक नगर के प्रमुख मार्गो से लेकर निकाली गई कथा के मुख्य यजमान सांसद केपी यादव कलश यात्रा में सपरिवार शामिल हुये रविवार को कलश यात्रा में अषोकनगर सहित आस-पास से महिलाऐं एवं कन्याऐं कलश यात्रा में शामिल हुई सोमवार से तर्पण श्री शिव महापुराण कथा प्रारम्भ होगी जिसका समापन कनागत की समाप्ति के दिन 25 सितम्बर को श्री शिव महापुराण कथा सम्पन्न होंगी।
अशोक नगर में 19 सितंबर से 25 सितंबर के मध्य विश्व विख्यात परम पूज्य पंडित श्री प्रदीप मिश्रा द्वारा तर्पण श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन सोमवार से प्रारम्भ होगा रविवार को विषाल कलष यात्रा में निकाली गई जिसमें हजारों की भीड़ के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई विशाल कलश यात्रा प्रचार प्रसार के लिए होर्डिंग्स-बैनर आदि अनेक स्थानों पर लगाए गए कार्यक्रम स्थल नवीन मंडी प्रांगण में वाटर प्रूफ टेंट की व्यवस्था की गई है।
उल्लेखनीय है कि कलश यात्रा में महाराष्ट्र से 40 सदस्य ढोल ताशा बैंड दल भी सम्मिलित हुआ जो कि आकर्षण का केंद्र रहेगा कलश यात्रा को लेकर नगर वासियों में खासा उत्साह का वातावरण रहा अनेक स्थानों पर स्वागत पुष्प वर्षा की गये।

