हाथी को पसंद नहीं आया शराबी, सूंड मारकर दूर फेंक दिया


मध्यप्रदेश के दमोह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हाथी एक शराबी को सबक सिखाता दिख रहा है दरअसल शराब के नशे में एक युवक हाथी से लिपटने जा पहुंचा, तभी हाथी ने सूंड मारकर उसे दूर फेंक दिया काफी देर तक युवक सड़क पर ही पड़ा रहा, फिर उठकर चला गया सीसीटीवी में सारा घटनाक्रम कैद हो गया।

जानकारी के अनुसार घटना शनिवार को दमोह के बाराद्वारी कुएं के सामने की बताई जा रही है एक महावत हाथी लेकर उधर से गुजर रहा था वहां एक शराबी युवक मौजूद था उसने हाथी को देखकर उसके पास जाने की कोशिश की तो महावत ने उसे रोका पर वो अनसुनी कर दी।
युवक आगे बढ़कर हाथी की सूंड पकड़ने की कोशिश करने लगा तभी हाथी ने उसे सूंड से धक्का देकर दूर कर दिया शराबी युवक सड़क पर अचेत होकर पड़ा रहा हाथी चला गया तो लोगों ने उसे उठाकर एक तरफ कर दिया शराबी को ज्यादा चोट नहीं पहुंची है थोड़ी देर बाद युवक उठा और कपड़े झटकारकर चल दिया सारा घटनाक्रम पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म