कोलारस के ग्राम राई की उचित मूल्य की दुकान सेल्समैन ने उड़ाया एक माह का राशन, ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत


कोलारस - कोलारस जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत राई में शासकीय उचित मूल्य की दुकान सैल्समैन द्वारा ग्रामीणों को मिलने वाला दो माह के राषन की जगह एक माह का ही राषन दिया और एक माह का किया चट ग्रामीणों ने एसडीएम से की षिकायत करते हुये 450 क्विंटर के राषन का आवंटन खुर्दबुर्द करने की बात कही गई है। 

जनकारी के अनुसार ग्राम पंचायत राई की उचित मूल्य की दुकान सेल्समैन के खिलाफ ग्राम पंचायत राई के पूर्व सरंपच सहित अनेक ग्रामीणों ने कोलारस एसडीएम को षिकायत करते हुये बताया कि ग्राम पंचायत राई की शासकीय उचित मूल्य की दुकान सेल्समैन द्वारा ग्रामीणों के साथ धोखा धाड़ी की है गरीब का हक झीना है साथ ही बताया कि उक्त दुकान पर दो माह का राषन आवंटित हुआ था परन्तु सेल्समैन द्वारा केवल एक ही माह जून का राषन वितरित किया है कुल मिलाकर उक्त सेल्समैन द्वारा 450 क्विंटर राषन खुर्दवुर्द कर दिया गया है साथ ही बताया कि उक्त सेल्समैन द्वारा पूर्व में ही हितग्राहियों से कई दिन पहले मशीन से अंगूठा लगवा लेता है।

सरकार द्वारा मुफ्त में बांटने के लिए जो राशन आता है उसको खुर्द बुर्द कर दिया जाता है  गेहूं चावल की तौल में भी हेराफेरी करता है जब हम सही से तौलने की कहते है तो कहता है कि लेना है तो लो नही तो यहां से निकलो कंट्रोल सेल्समैन कहता है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म