रामजीलाल बाबा बदरवास - बदरवास थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम बामोर पर स्थित सिद्ध बाबा क्रेशर से लगभग दो लाख की लागत की मशीनों की केबिल चोरी ।
जानकारी के अनुसार फरियादी नारायण सिंह वर्मा राकेश धाकड़ पुत्र लक्ष्मण सिंह वर्मा निवासी शिवपुरी क्रेशर के मैनेजर ने आज बदरवास थाने में आकर आवेदन दिया जिसमें बताया गया कि 1 सितंबर को रात्रि करीब 2 बजे के लगभग तीन मशीनों की केवल 360 कीमत दो लाख रुपये तथा बोरवेल की केवल 200 सीट लागत लगभग एक लाख रुपये किसी अज्ञात चोरों ने चुरा ली है बताया जा रहा है कि यह चोर पिछले कई दिनों से किरणों के चक्कर दिन में लगाते हैं और रात्रि को चोरी ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।
इनका कहना है - हमें 3 बजे के लगभग पता चला कि हमारी मशीनों की और बोरवेल की केबल चोरी हो गई है तो हमने तुरंत सुबह जाकर बदरवास थाने में सूचना दी और पुलिस वालों ने जांच करने का आश्वासन देकर संतुष्ट किया - राकेश धाकड़ सिद्ध बाबा क्रेशर मैनेजर
Tags
बदरवास