कोलारस नगर में कुशवाह समाज द्वारा विषाल चल समारोह के साथ मनाई लव-कुष जयंती - kolaras


कोलारस - कोलारस नगर में पहली बार कुशवाह समाज द्वारा ऐतिहासिक लव कुश जयंती मनाई गई तथा नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुये चल समारोह निकाला गया।

बता दे कि कोलारस नगर में पहली बार कुषवाह समाज द्वारा विषाल एवं ऐतिहासिक रूप में अधिक संख्या में एकत्रित होकर लव कुष जयंती मनाई गई साथ ही कोलारस नगर के धर्मशाला हनुमान जी मंदिर पर विशाल चल समारोह का आयोजन किया गया यह चल समारोह नगर के मुख्य मार्ग एप्रोच रोड, एबी रोड होते हुए कल्याण जी गार्डन पहुंचा जहां कुशवाह समाज द्वारा चल समारोह में पधारे अतिथियों का समाज द्वारा पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म