ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय चुनाव सम्पन्न होने के बाद जगह जगह विधानसभा चुनाव की चर्चाऐं प्रारम्भ हो गई है जहां भी पहुंचे लोग विधानसभा चुनाव की बात करते हुये देख जा सकते है जिन भाजपाईयों को चुनाव में या जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सफलता मिली है वह भाजपा की जीत की बात करते है किन्तु जिन स्थानों पर हार मिली है अथवा भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने विरोध किया है ऐसे भाजपा के करीब 50 प्रतिषत से भी अधिक कार्यकर्ता गुटवाजी एवं हार के चलते भाजपा को चित करने तथा कांग्रेस की जीत की बात करते हुये देखे जा सकते है मूल मुददे की बात करे तो कोलारस में जहां वर्तमान विधायक वीरेन्द्र रघुवंषी है उनके समर्थक विकास की दम पर पुनः टिकिट मिलने तथा जीत की बात करते हुये देखे जा सकते है इसके ठीक विपरीत दूसरा एक नया गुट विधानसभा चुनाव के बाद तैयार हुआ है वह दो पूर्व विधायक महेन्द्र यादव एवं देवेन्द्र जैन के बीच इन दोनो नेताओं में सहमति बनी है कि संगठन में जाने एवं टिकिट के लिये संयुक्त रूप से प्रयास करेंगे और जिसको भी टिकिट मिलेगा उसकी दोनो मिलकर पूर्व के विधानसभा चुनाव की तरह गठवंधन धर्म का पालन करेंगे इसी तैयारियों के बीच भाजपा के दोनो पूर्व विधायक टिकिट से लेकर संगठन में जाने के लिये गठवंधन के साथ संयुक्त रूप से सम्पन्न हुये चुनावों से लेकर अन्य कार्यक्रमों में देखे जा सकते है।
कोलारस - विधानसभा के चुनावों में करीब 1 वर्ष का समय शेष बचा है किन्तु विधानसभा चुनाव की तैयारियां राजनैतिक दलों द्वारा प्रारम्भ कर दी गई है चाहे सत्ता धारी दल भाजपा हो या विपक्ष में बैठी कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी एवं बसपा ने भी आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी तैयारियां प्रारम्भ कर दी है इसी क्रम में हम बात करें सत्ताधारी भाजपा की तो भाजपा से टिकिट मांगने वालों क संख्या एक दर्जन से कम नहीं है किन्तु राजनैतिक विशेषज्ञ भाजपा से टिकिट की रेष में प्रमुख तीन नामों को मानकर चल रहे है भाजपा यदि चुनाव से पूर्व सर्वे कराती है तो इन तीनों नामों को लेकर भाजपा सर्वे करा सकती है जिनमें वर्तमान विधायक वीरेन्द्र रघुवंषी, पूर्व विधायक महेन्द्र यादव, पूर्व विधायक देवेन्द्र जैन के नाम भाजपा टिकिट की रेश में सबसे आगे बताये जा रहे है इनके अलावा भी अन्य भाजपाई कार्यकर्ता भी टिकिट की मांग कर रहे है जिनमें वैजनाथ सिंह यादव, सुशील रघुवंशी, अवतार सिंह यादव, विपिन खैमरिया, रामस्वरूप रिझारी, सुरेन्द्र शर्मा, यषपाल रावत, कल्याण सिंह यादव, रामजी लाल धाकड़ सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता भी भाजपा से टिकिट की दावेदारी पेष कर सकते है।
Tags
Kolaras

