गौशालाऐं पड़ी वीरान, हाईवे पर मबेशी बैठने से प्रतिदिन होती दुर्घटनाऐं - kolaras


कोलारस - मध्यप्रदेश में पूर्व में रही कांग्र्रेस की कमलनाथ सरकार ने गायों के हित में सबसे बड़ा निर्णय ग्रामों में गौशालाओं के लिये बजट आवंटित कर गायों के लिये एक सुरक्षित स्थान का एक सराहनीय कार्य किया था किन्तु कांग्रेस की सरकार समय से पहले चले जाने के कारण गायों के लिये बनी सुरक्षित गौ-शालाऐं कमीशन खोरी की भेंट चडती चली गई आज गौ-षालाओं की हालत इतनी खराब है कि गौ-षालाओं में दरारे पड़ चुकी है मवेशिओ को चारा एवं पानी की व्यवस्था न होने के कारण गौ-षालाऐं खाली पड़ी हुई है ग्रामीण जन एवं किसान अपनी फसलों को बचाने के लिये मवेषियों को हाईवे किराने छोड़ जाते है जहां कोलारस क्षेत्र की सीमा में ही हाईवे पर हजारों मवेषी बैठे हुये मिल जाऐंगे जिनमें से रात्रि के समय तेज गति से आने वाले वाहनों के षिकार कभी मवेषी हो जाते है तो कभी बाहन चालक।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म