महिला एवं बाल विकास विभाग में बिगत कई वर्षो से पदस्थ पूजा स्वर्णकार पर पूर्व में भी नियुक्तियों को लेकर विरोध देखने को मिला है। पूर्व मेें पदस्थ महिला बाल विकास समिति सदस्य और सिंधिया जन सम्पर्क कार्यालय प्रभारी पहलाद यादव ने आपत्ति दर्ज कर जांच की मांग की थी।
उक्त पदाधिकारियों द्वारा जब पूर्व में हुई नियुक्तियों को लेकर जांच की मांग की गई तो उच्च स्तर से इनकी आवाज को दबाकर एक बार फिर 10 अक्टूबर को 13 सहायका एवं कार्यकर्ताओं की अंतिम सूची जारी करना जन प्रतिनिधियों की भावना से खिलवाड़ करना है।
इनका कहना है -
महिला बाल विकास में समिति अध्यक्ष बनने के बाद अंतिम सूची को लेकर विभाग में जारी बैठक में जब सूची मेरे सामने आई तो गरीब महिलाओं के भविष्य को देखते हुये मैने उस पर हस्ताक्षर कर दिये यदि उक्त सूची में किसी पात्र के साथ अन्याय हुआ होगा तो जनप्रतिनिधि होने के नाते आपत्तियां आने के बाद में पुर जोर विरोध करूंगा। - शिवकुमार चौहान समिति अध्यक्ष
19 अक्टूबर तक की जा सकेंगी आपत्ति दर्ज -
चयन सूची जारी होने के बाद यदि किसी आवेदक को कोई आपत्ति है तो उक्त आपत्ति 19 अक्टूबर तक कार्यालयीन समय में कार्यालय में उपस्थित होकर उक्त नियुक्ति के संदर्भ में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय जनपद पंचायत कार्यालय एवं परियोजना अधिकारी कार्यालय में आपत्ति दर्ज की जा सकेंगी।
हालहि में विभाग द्वारा जारी की गई सूची में 13 सहायिका और कार्यकर्ताओं का चयन हुआ है उनमें---
0 comments:
Post a Comment