कोलारस - कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा द्वारा करवा चौथ के अवसर पर कोलारस में जगह -जगह वाहन चालको को जागरूक करने के उददेष्य से बैनर लगवाये बैनर पर स्पष्ट संदेश था कि घर पर आपका इंतजार हो रहा है कृपया घर पर सुरक्षित पहुंचने के लिये दो पहिया वाहन चलाने से पूर्व हेलमेट अवश्य लगाये इससे पूर्व कोलारस थाना प्रभारी शर्मा नगर में हेलमेट के प्रति लोगो को जागरूक करने के उददेश्य से हेलमेट लगाकर वाईक रैली पुलिस कर्मियों के साथ निकलवा चुके है थाना प्रभारी शर्मा दो पहिया वाहन चालकों को दुर्घटनाओं के साथ-साथ चालानी कार्यवाही से बचने के लिये दो पहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाकर चलाने तथा वाहन चलाते समय शराब या अन्य किसी प्रकार का नशा न करने की समझाईस पूर्व में भी दे चुके है पुलिस के साथ - साथ पेट्रोल पम्पों पर भी हेलमेट के बिना पैट्रोल न देने की सूचना पम्प संचालको को दी जा चुकी है इस प्रकार पुलिस का अभियान जारी रहा तो लोगो में जागरूकता आने से दुर्घटना होने पर गम्भीर हादशे एवं मौतो पर अंकुश दो पहिया वाहन दुर्घटना होने पर अवश्य बचाव होगा।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment