कोलारस - कोलारस में बीते करीब एक माह से अधिक समय से कोलारस में सोसाईटियों पर खाद न मिलने, खाद गोदामों पर चंद दिनों के लिये पर्ची से डीएपी एवं यूरिया खाद मिलने का भरपूर लाभ कोलारस सहित बदरवास, खतौरा, लुकवासा, रन्नौद, खरई क्षेत्र में वैध लायसेंस धारी दुकानदारों से लेकर गुपचुप में खाद बेचने वाले दुकानदारों द्वारा अपने घरों एवं गोदामों से डीएपी 1350 के स्थान पर 1700/-रू. एवं यूरिया 270 की जगह 350 लेकर 400 प्रति कट्टे की दर से अवैध रूप से वेचने का खेल जारी है।
कोलारस परगने में बीते करीब एक माह से डीएपी खाद के लिये किसान परेषान हो रहे है कृषि विभाग के नुमाईदे अपना कमीषन तय कर मौन साधे हुये है जबकि प्रषासनिक अमले से लेकर जनप्रतिनिधि किसानों की पीढ़ा हल करने की जगह प्रभावषाली एवं अपने करीबी किसानों को डीएपी एवं यूरिया खाद दिलवाकर चुप्पी साधे हुये है जबकि क्षेत्र के छोटे किसान जिनके पास पुंजी का अभाव होता है वह फसल बेचकर या कर्ज लेकर खाद खरीदने का इंतजार करते है ऐसे किसानों के साथ चोर किस्म के व्यापारी मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में डीएपी एवं यूरिया खाद का स्टॉक कर लेते है और जब गोदाम एवं सोसायटियों पर खाद नहीं मिलता उस समय डीएपी एवं यूरिया खाद को काला बाजारी कर बेचते है कोलारस में ही जिन व्यापारियों पर पूर्व में एफआईआर की कार्यवाही हो चुकी है उनसे लेकर कई अन्य व्यापारी दुकानों की जगह गोदामों से 1350 का डीएपी बीते एक माह से अधिक समय से 1500 से लेकर 1700 तक में बेच रहे है कृषि विभाग के नुमाईदे इन पर कार्यवाही करने की जगह दषहरा एवं दीपावली के लिफापा तय कर इन पर कार्यवाही नहीं करते है विधानसभा चुनाव में करीब 01 वर्ष के आसपास का समय शेष बचा है भाजपा से लेकर कांग्रेस एवं अन्य दलो से टिकिट मांगने वाले एक सैंकड़ा उम्मीदवार दिखाई दे जायेंगे किन्तु लुटते किसानों को शासन से निर्धारित दर पर खाद मिले और छोटा किसान लुटने से बचे इस पर किसी नेता का कोई ध्यान नहीं है अपने सम्बंधित बड़े किसानों को खाद दिलाकर नेता जी खुष हो जाते है और छोटा किसान लुटेरे व्यापारियों एवं कमीषन खोर कृषि विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है।
0 comments:
Post a Comment