रन्नौद - कोलारस परगने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रन्नौद थाना क्षेत्र के ईचोनिया पंचायत के ग्राम रामपुरा आदिवासी बस्ती में बीती रात आदिवासी 12 वर्ष की लड़की के साथ दो युवकों ने बारी-बारी से गैंगरेप को अंजाम दिया, जानकारी के अनुसार एक 12 वर्षीय बच्ची अपने घर से पास की किराने की दुकान पर शक्कर लेने गई थी वापस आते समय महेश आदिवासी उम्र 20, मिथुन उम्र 21 साल ने दोनों ने नाबालिग बच्ची को उठाकर पास के खेत में ले जाकर बारी बारी से गैंगरेप किया लड़की को बही पर छोडकर भाग गये, होश आने पर लडकी अपने घर आई घर आकर अपने परिजनों को जानकारी दी ,आज थाने पहुंचकर परिजनों ने दोनों के खिलाफ गैंगरेप की एफआईआर दर्ज कराई , थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने कीदवश दी जा रही है कोलारस एसडीओपी, महिला अधिकारी के समक्ष बयान दर्ज कराए।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment