भोपाल - मध्यप्रदेश में छोटे-मोटे धंधा कर रोजगार करने वाले लोगों से भी अब टैक्स वसूला जाएगा। ऐसे लोग भी प्रोफेशनल टैक्स के दायरे में आएंगे। इसी कड़ी में ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने के लिए टैक्स वसूली का प्रस्ताव तैयार किया गया है। पंचायतें अब अपने क्षेत्र में रहने वाले लोगों से प्रोफेशनल टैक्स वसूल कर सकेगी बैलगाड़ी चलाने, खींचने या बोझा ढोने के वाहनों में पशुओं का उपयोग करने वाले भी इसके दायरे में आएंगे। इस संबंध में राजपत्र में नोटिस का प्रकाशन हो गया है।
प्रस्ताव के अनुसार 15 हजार तक की वार्षिक आय वालों से 100 से 200 रुपए वसूल किए जाएंगे। इसी तरह 20 हजार तक की आमदनी वालों से 300 रुपए तक, 30 हजार तक की आमदनी वालों से 400 रुपए तक टैक्स वसूला जाएगा। गांवों में बाजार वाली जगह के लिए प्रति वर्गमीटर 3 रुपए से पांच रुपए रोजाना शुल्क देना होगा।
0 comments:
Post a Comment