भार्गव ने स्वास्थ्य सेवाए बढाए जाने की मांग
कोलारस - मध्य प्रदेश की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशा संचालक सुश्री प्रियंकादास ने सामुदायिक स्वास्थ्य कंेद्र कोलारस एवं बदरवास का स्वास्थ्य केंद्रों को कार्याकल्प मे चल रहे कार्य एवं स्वास्थ्य केंद्र में दी जाने वाली सुविधाओ का निरीक्षण किया मिशन संचालक सुश्री प्रियंकादास ने लेब, टीकाकरण रूम, एक्सरा मशीन कमरा एव वच्चों के दी जाने वाले कमरे आई.सी.यू का निरीक्षण किया एवं कमियो की पूर्ति के लिए निर्देश दिए।
बही भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य एवं पूर्वविधायक प्रतिनिधि ओ.पी. भार्गव ने स्वास्थ्य मिशन संचालक सुश्री प्रियंकादास को कोलारस, खरई, लुकवासा के तृतीय कर्मचारियों के अटेचमेन्ट निरस्त कर मूल पदस्थापना भेजे जाने एवं स्वा० केद्र में आई.सी.यू वार्ड स्थापना डिजिटल एक्सरे मशीन को शीघ्र उपलब्ध कराए जाने माँडल मेटरनिटी विंग की स्थापना किऐ जाने का पत्र सौपकर जनहित में कार्यवाही की मॉग की है श् इस मौके पर जिला टीकाकरण अधिकारी संजय क्तृशीश्वर डीएच ओ.एन.एस चौहान, वीएमओ नरेन्द्र दॉगी, डॉ विवेक शर्मा, डॉ रामकुमार गुप्ता, डॉ अभिषेक राजपूत, वीसीएम विवेक पचौरी, संजय जैन, रामस्वरूप श्रीवास्तव एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित था ।
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य मिशन संचालक सुश्री प्रियंकादास को स्वास्थ्य सुविधाऐ बढाऐ जाने का मांग पत्रभाजपा नेता ओ.पी. भार्गव ने दिया
0 comments:
Post a Comment