कोलारस - पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण भुरिया के मार्गदर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस श्री बिजय कुमार यादव के नेतृत्व मे अपराधों की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान मे 16 अक्टूबर को थाना कोलारस पुलिस को बङी सफलता हासिल हुई है आज थाना प्रभारी कोलारस मनीष कुमार शर्मा को मुखविर की सूचना मिलने पर उक्त सूचना के आधार पर उनि. एस.एस जादौन एवं पुलिस टीम सहायक तकनीकी प्रबंधक राहुल दुबे एवं कृषि विस्तार अधिकारी श्री बी.एस धाकड को साथ लेकर पराई की पौर कोलारस में खलक सिंह जाटव के मकान घर पर पहुंचकर तलाशी ली गई तो खलक सिंह के घर में 18 कट्टे इफको कंपनी डी.ए.पी. के तथा 25 कट्टे यूरिया के तथा एक कट्टा आनंद सुफर फास्पेट का मिला तथा आई.पी.एल कंपनी के खाली नकली कट्टे एवं इफको कंपनी के 2 नकली खाली कट्टे मिले डी.ए.पी. के भरे हुये कट्टों की जांच करने पर उक्त इफको कंपनी की डी.ए.पी कंपनी की खाद होना नहीं पाया गया खडकसिंह ने पूछताछ पर बताया कि वह साधारण सस्ती खाद में यूरिया और काला रंग मिलाकर उसे इफको की डी.ए.पी. से मिलता जुलता बनाकर इफको और आई.पी.एल कंपनी के खाद के नकली कट्टों में भरकर किसानों को महंगे दामों में बेचता है । उपरोक्त समस्त सामग्री को जप्त किया जाकर आरोपी खडकसिंह पुत्र पंचूराम जाटव नि. पराई की पौर कोलारस के विरुद्ध अपराध धारा 420,467,468 भा.दं.वि. एवं 67 कॉपी राईट एक्ट का पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोलारस मनीष कुमार शर्मा उनि0 एस.एस जादौन, सउनि0 रामसिंह भिलाला , प्र0आर0 नीतू सिंह, आर0 राहुल परिहार , आर0 पुष्पेन्द्र , आर. नाहरसिंह, आर0 बलराम की विशेष भूमिका रही है ।
Tags
Kolaras