शिवपुरी - कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी राज्य आनंद संस्थान द्वारा हर घर दिवाली अभियान संचालित करने का आव्हान किया है और हमें जॉय ऑफ गिविंग के तहत आनंदित होने का, आनंद की भावना के जन-जन तक विस्तार का मौका दिया है।
पिछले वर्षों संस्थान द्वारा सभी के सहयोग से जरूरतमंदों के घर को रोशन करने के लिए दिवाली पर कुछ पैकेट सेसई की आदिवासी बस्ती एवं आनंद ग्राम रातौर के जरूरतमंदों तक पहुंचाएं थे। इस कार्य में हम स्वयं भी आनंदित हुए और जरूरतमंदों को भी आनंद की अनुभूति कराई, आनंद की भावना का विस्तार किया। जॉय ऑफ गिविंग अवधारणा के तहत इस वर्ष भी हम हर घर दिवाली अभियान- 2022 मनाने वाले हैं। आमजन से अपील है कि आप मोमबत्ती, माचिस, लाई, धानी, बतासे, मिठाई, पटाखे, फुलझड़ी, कैरी बैग आदि सामग्री एवं अन्य सामग्री उपलब्ध करा सकते हैं। जिसके तहत 20 अक्टूबर तक पैकेट बनाकर 21 अक्टूबर को वितरित कर सके।
हर घर दिवाली अभियान-2022 के तहत जरूरतमंद व्यक्तियों को सामग्री राज्य आनंद संस्थान का जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर शिवपुरी में समय सीमा में उपलब्ध कराएं, जिससे दीपावली पूर्व जरूरतमंद लोगों को स्नेह पूर्ण निःशुल्क सामग्री उपलब्ध करा सके।
Tags
shivpuri