बेटा बोला पिता पर नहीं आता था तैरना
संजय - कोलारस - कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र के तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम कार्या में नाती और उसके दादा की कुएं में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई नाती-दादा को तलाश रहे परिजनों को दोनों के शव कुए में डूबे हूए मिले, दोनों को कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां डॉक्टर ने बच्चे सहित बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया तेंदुआ थाना प्रभारी मनीष जादौन द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना प्रारम्भ कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम कार्या में रहने वाले 50 वर्षीय सिद्धार्थ पुत्र जलमा आदिवासी अपने परिवार के साथ फार्म पर रहता था उसके साथ उसका बेटा आंनद और उसका परिवार भी रहता था इसी फार्म पर एक कच्चा कुआ भी था जिसमें सिद्धार्थ का 5 वर्षीय नाती शिवम अक्सर कुएं पर नहाने जाता रहता था।
नाती को डूबता देख कुए में दादा ने लगाई छलांग -
बुधवार को 5 वर्षीय शिवम अपने दादा सिद्धार्थ के साथ कुए पर नहाने गया हुआ था इसी दौरान शिवम का पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरा, नाती को कुए में गिरता देख सिद्धार्थ ने शिवम को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी इस हादसे में दोनों की कुए में डूब जाने से मौत हो गई।
कुए के किनारे रखे मिले कपड़े, बेटा बोला नहीं आता था पिता को तैरना -
अपने पिता सिद्धार्थ और अपने बेटे शिवम का पोस्टमार्टम हाउस पर शव लेने पहुचे आंनद ने बताया जिस समय यह हादसा घटित हुआ उस समय वह अपने मोबाइल को चार्ज करने की लिए पास के फार्म पर गया हुआ था जब वह वापस लौटा तो उसका पिता और उसका बेटा उसे घर नहीं मिला जब उसने अपनी पत्नी से पूछा तो पत्नी ने बताया कि शिवम अपने दादा के साथ कुए पर नहाने गया है आनंद ने बताया जब काफी देर तक उसका बेटा शिवम और उसके पिता बापस नहीं लौटे तो वह तलाशते हुए कुए पर पहुचा जहां दोनो के कपड़े रखे हुए थे काफी तलाश की परन्तु दोनों नहीं मिले आनंद ने बताया कि कुए का पानी हिल रहा था जिससे उसे शक हुआ तो उसने चींख पुकार मचा दी मोके पर पहुचे अन्य ग्रामीणों ने कुए में उतरकर तलाश किया तो कुए में डूबे उसके पिता सिद्धार्थ को बाहर निकाला जिसके बाद उसके बेटे शिवम का शव भी कुए से निकाल लिया गया। आनंद ने बताया कि उसके पिता सिद्धार्थ को तैरना नहीं आता था यही बजह रही होगी कि जब उसका बेटा कुए में गिरा होगा तो उसे बचाने उसके पिता सिद्धार्थ ने कुए में छलांग लगा दी होगी।
0 comments:
Post a Comment