करवा चौथ पर भारी पड़ा आयुष्मान अभियान, रात्रि तक अधिकारी अभियान को सफल बनाने के लिये दिखे ग्रामीण अंचलों में - Kolaras


एसडीएम वृजविहारी श्रीवास्तव एवं जनपद सीओ ऑफिसर सिंह गुर्जर सुबह से ही रवाना हो गये थे ग्रामीण अंचलों में अभियान को सफल बनाने के लिये

विवेक व्‍यास कोलारस - मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर और जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के मार्ग दर्शन में आयुष्मान कार्ड अभियान को सफल बनाने के लिये कोलारस प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद नजर आ रहा है।

स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद सहित जनपद पंचायत कार्यालय में एसडीएम वृजविहारी श्रीवास्तव के निर्देशन में बिगत एक सप्ताह में कई बैठके आयोजित कर ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये योजना पर तेज गति से अमल चालू हो गया है।

सभी जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों से भी प्रशासनिक अमला सहयोग करने की अपील कर रहा है। आयुष्मान  कार्ड धारियों को शासन द्वारा 5 लाख रूपये तक का मुफ्त ईलाज दिया जाता है इस कारण ग्रामीण सहित शहरी स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनवाने वालो में जाग्रती देखने को मिल रही है।

वही गुरूवार की सुबह से ही अभियान को सफल बनाने के लिये एसडीएम वृजविहारी श्रीवास्तव और जनपद सीओ ऑफिसर सिंह गुर्जर खरई क्षेत्र के अंदरूनी ग्रामों में सुबह से ही निकल गये।

ग्राम चिलावद, तेंदुआ, कोटानाका सहित आधा दर्जन ग्रामों में स्वयं एसडीएम और सीओ के मार्ग दर्षन में विद्यालयों और जनपद पंचायत भवन में आयुष्मान कार्ड बनावाये गये।

इतना ही नहीं पेड़ों के नीचे बैठकर भी कई जगह उक्त कार्डो को अधिकारियों के मार्ग दर्षन में बनाया गया।

इस प्रकार करवा चौथ बाले दिन भी रात्रि तक अधिकारी आयुष्मान कार्ड अभियान को सफल बनाने के लिये ग्रामीण अंचलों में दौरा करते रहे। 

उक्त चहल कदमी को देखते हुये यही कहा जा सकता है कि आयुष्मान कार्ड अभियान अधिकारियों पर करवा चौथ से भी भारी पड़ रहा है।


إرسال تعليق

أحدث أقدم

संपर्क फ़ॉर्म