पंचायत मंत्री के समक्ष भाजपा नेता गोलू यादव ने लगाया अधिकारियों पर 10 प्रतिशत कमीशन का आरोप - Kolaras

कोलारस - कोलारस नगर में शुक्रवार को पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया पंचायत सरपंचों, सचिवों, रोजगार सहायको से लेकर पंचायत के प्रतिनिधियों की बैठक लेने कोलारस के स्नेह विहारी गार्डन में देर शाम आए हुये थे पंचायत मंत्री के साथ कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, पूर्व विधायक महेन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान सहित प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ग्राम पंचायत राछी के भाजपा नेता गोलू यादव ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की मौजूदगी में 10 प्रतिशत कमीशन लिये बिना पंचायतों को फण्ड से लेकर भुगतान न करने जैसे गम्भीर आरोप लगाये सोचने वाली बात यह है कि भाजपा के नेता ही जब अपनी ही सरकार के नौकरशाहो पर सार्वजनिक रूप से आरोप लगाएगे और उसी विभाग के मंत्री कमीशन खोरी का आरोप अधिकारियों पर सुनने के बाद भी कार्यवाही करने की जगह मामले को दबाने का और दूसरे विषयों पर जबाब देंगे तो नौकरशाहो के हौसले तो बुलंद होंगे।

कोलारस विधानसभा मुख्यालय पर शुक्रवार को पंचायत मंत्री पंचायत से जुड़े जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेने काफी लम्बे समय बाद कोलारस आये हुये थे पंचायत मंत्री के कोलारस आने का मुख्य कारण रविवार को ग्वालियर में आयोजित भाजपा के विशाल सम्मेलन में सभी को आमंत्रित करना था इसी बीच ग्राम पंचायत राछी के भाजपा नेता गोलू यादव ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की मौजूदगी में मीडिया के कैमरे के समक्ष पंचायत मंत्री से सबाल पूछ डाल की पंचायतों में फण्ड देने से लेकर भुगतान करने के एवज में कोलारस जनपद पंचायत एवं एनआरजी के बाबूओं द्वारा 10 प्रतिशत कमीशन मांगा जाता है और जब तक कमीशन नहीं दिया जाता तब तक पंचायतो को विकास के लिये आने वाली राशि उपलब्ध नहीं कराई जाती आखिर 10 प्रतिशत कमीशन अधिकारी लेंगे तो विकास कहां से होगा भाजपा नेता गोलू यादव द्वारा लगाये गये आरोप के बाद पंचायत विभाग के मंत्री द्वारा कमीशन खोरी रोकने अथवा कार्यवाही करने की जगह जनपद पंचायत सीईओ को यह कहते हुये डाटा की बैठक में पंचायत के प्रतिनिधियों एवं कर्मियों की संख्या कम क्यों है जबकि भाजपा सरकार के ही कार्यकर्ता द्वारा खुलेआम कमीशन खोरी का आरोप केवल एक विभाग पर लगाया जबकि ऊपर से नीचे तक 50 प्रतिशत कमीशन खोरी आम बात हो गई है।

  



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म