कोलारस - नवरात्रि में माताजी के मंदिरों पर भक्त जनों की भीड़ जुटी हुई है तो वहीं अनेक समिति के लोग माता रानी के भक्त जन माता रानी की विशाल प्रतिमाओं की स्थापना कर पूरे 9 दिनों तक विधि विधान के साथ पूजन अर्चन कर भव्य झांकियां लगा है कोलारस के ग्रामीण अंचल राजगढ़ गांव में जो कि कोटा फोर लाइन से 2 किलोमीटर अंदर स्थित है यहां पर विराजमान श्री आसमानी माता जी के प्राचीन मंदिर पर प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी ग्रामीण जनों द्वारा पूरे 9 दिनों तक नवरात्रि में माता रानी के पाठ का आयोजन रखा रात्रि के समय भजन कीर्तन का आयोजन मंदिर पर प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी चला यहां पर माता रानी के भक्त दूर-दूर से पूरी नवरात्रि में आते हैं शिवपुरी करेरा नरवर बदरवास कोलारस से लेकर ग्वालियर गुना की ओर ब्यावरा शाजापुर उज्जैन राजस्थान यूपी आदि अनेक स्थानों से माता आसमानी जीके भक्तगण ग्राम राजगढ़ में स्थित प्राचीन आसमानी माता जी के मंदिर पर मनोकामना पूर्ण होने पर प्रति नवरात्रि पर आते हैं माता रानी सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती हैं भक्तों की मनोकामना पूर्ण होने पर भक्तगण परिजनों सहित मंदिर पर आते हैं और माता रानी के मंदिर प्रांगण में ही हलुआ पूडीबनाकर माता रानी को विधि विधान के साथ भोग लगाती हैं पूजा-अर्चना करती हैं और कन्याओं को भोजन कराती हैं कराते हैं इसके बाद कन्याओं को तिलक लगाकर दक्षिणा देते हैं और कन्याओं के पैर छूते हैं 4 अक्टूबर नवमी के दिनयहां पर चल रहे पाठ का समापन होगा हवन पूजन विधि विधान के साथ किया जाएगा भंडारे का आयोजन किया जाएगा इस कार्यक्रम में सभी ग्रामवासी सहयोग करते हैं बीते वर्ष यहां पर विशाल यज्ञ सभी भक्त जनों के सहयोग से हो चुका है प्रतिवर्ष यहां पर मंदिर पर कार्यक्रमों का आयोजन चलता रहता है प्रति सतमी को माता रानी का दरबार यहां पर भरता है जिसमें अनेक माता रानी के भक्त जन अपनी मनोकामना लेकर आते हैं माता रानी सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करती है राजगढ़ ग्राम में स्थित प्राचीन श्री आसमानी माता जी सभी भक्तजनों की मनोकामना को पूर्ण करती है जिसके चलते जगह-जगह से माता रानी के भक्त जन मंदिर पर आते हैं।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment