किराना व्यापारी 105 का पॉम ऑयल बेच रहे है 135 रू. किलो, चाट-मिष्ठान भण्डार दुकानदार लाभ के चक्कर में ग्राहको के जीवन से कर रहे है खिलवाड़
कोलारस - कोलारस में नवरात्रि के साथ त्यौहारों का सीजन यानि की बाजार में खरीददारी एकाएक दो गुनी हो जाती है उसी का लाभ उठाने के उद्देष्य से कोलारस सहित परगने के बदरवास, लुकवासा, खतौरा, रन्नौद, खरई के बाजारों में किराना दुकानदारों द्वारा अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में शासन से प्रतिबंधित स्वास्थ्य के लिये जहरीला कई कार्यक्रमों में सावित हो चुके खुले पॉम ऑयल यानि की खाने के उपयोग में उक्त तेल के रूप किराना व्यापारी खुलेआम बेच रहे है।
कोलारस में खादय विभाग के इंस्पेक्टर की मिली भगत से कोलारस सहित परगने के कई किराना दुकानदार शासन से प्रतिबंधित खाने के लिये जहरीला सावित होने वाला पॉम ऑयल जिसके कारण अनेको बार फूड पॉजनिंग की घटनाऐं घटित हो चुकी है ऐसे जहरीले तेल को कोलारस क्षेत्र के किराना दुकानदार विना बिल, बिना जीएसटी बिल के पॉम ऑयल को षिवपुरी से 105 रू. प्रति किलो में खरीदकर चाट एवं मिष्ठान दुकानदार से लेकर अन्य थोक में तेल खरीदने वाले होटल एवं छोटे किराना दुकानदारों को सोयवीन का तेल बताकर 135 रू. प्रति किलो के भाव में बेच रहे है जबकि सोयवीन का तेल थोक में 130 रू. प्रति किलो आकर 135 रू. प्रति किलो में बेचा जा रहा है सोयवीन के तेल के नाम पर पॉम ऑयल को 05 रू. कम का लालच देकर कोलारस के किराना व्यापारी चाट एवं मिष्ठान भण्डार दुकानदारों को प्रतिबंधित पॉम ऑयल बिना बिल, बिना पैकिंग के खादय विभाग की मिली भगत से बेच रहे है।
कोलारस के गायत्री मंदिर से लेकर बड़े पुल के बीच करीब आधा दर्जन किराने की थोक दुकाने है जिनके पास देखा जाये तो बिना जीएसटी बिल के बिना पैकिंग का खुला तेल मिल जायेगा जिसमें से कुछ दुकानदार सोयवीन का तेल बताकर बाजार से 05 रू. प्रति किलो कम का भाव देकर किराना, चाट, मिष्ठान भण्डार के दुकानदारों को बेच रहे है और यही लोग पॉम ऑयल से चाट एवं खाने की सामग्री बनाकर बाजारों में खुलेआम बेच रहे है यदि किराना दुकानदारों से लेकर चाट एवं उनसे संबंधित मिष्ठान की दुकानों पर तत्काल छापा मार सेंपलिंग की कार्यवाही नहीं की गई तो दीपावली के आस पास किसी भी समय जहरीले प्रतिबंधित तेल के उपयोग करने से फूडपॉजनिंग की घटना से लोग बीमार अथवा मौत का षिकार भी हो सकते है लोगो ने कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार से जिले के खादय अधिकारियों को साथ लेकर बिना सूचना के दीपावली से पूर्व तेल एवं मावे से बनी सामग्री की सेंपलिंग कर दोषी दुकानदारों पर एफआईआर की कार्यवाही करने की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment