स्ट्रीट लाइट कार्य में किया गया भेदभाव पार्षदों ने की नगर परिषद सीएमओ से बैठक
आवश्यकता के अनुरूप ना पाए जाने पर नगर परिषद ने 4 कर्मचारियों को हटाया
बदरवास - बदरवास नगर परिषद के अंतर्गत नगर के प्रत्येक वार्ड में स्ट्रीट लाइट का कार्य नवरात्रों के दौरान चलाया गया था जिसमें से कुछ में स्टील लाइट का कार्य नहीं किया गया तो उन पार्षदों ने बदरवास नगर परिषद सीएमओ रामभरोसा शर्मा से की बैठक और बताया कि इस प्रकार से काम नहीं चलेगा अगर भेदभाव रखना है तो काम कराने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा जिसमें वार्ड क्रमांक 8,वार्ड क्रमांक 9, वार्ड क्रमांक 10, वार्ड क्रमांक 12 और वार्ड क्रमांक 13 में स्टील लाइट नहीं लगाई गई यह कहीं ना कहीं भेदभाव और विपक्षी दल के पार्षद होने का कारण स्ट्रीट लाइट ना लगना कहीं ना कहीं भेदभाव नजर आ रहा है।
इन कर्मचारियों को हटाया नगर परिषद ने:-
आवश्यकता के अनुरूप ना पाए जाने पर नगर परिषद ने 4 कर्मचारियों को हटाया जिनमें अशोक कबीरपंथी, भानू बैरागी, भरत यादव और चंद्रभान यादव को नगर परिषद में अपने कार्यभार से हटा दिया गया है लेकिन सोचने वाली बात यह है कि नगर परिषद से जो आदेश जारी हुआ उसमें किसी भी व्यक्ति का पद नहीं दर्शाया गया कि यह हटाए गए कर्मचारी किस पोस्ट पर थे सोचने वाली बात यह है कि इनको कब लगाया कौन सी योजना के तहत लगाया यह सोचने वाली बात है अगर इस प्रकार के कर्मचारी और भी हैं तो उन पर नगर परिषद कब तक एक्शन लेती है और कब तक उनको फर्जी तरीके से सैलरी देती है कहीं ना कहीं यह फर्जी बारे में आता है क्योंकि इनको हटाते समय सीएमओ साहब ने साइन तो किए हैं आदेश पर लेकिन उसके ऊपर और नीचे कुछ भी नहीं लिखा है।
अब तक नगर परिषद में जो चला आ रहा है अब नहीं चलेगा -
अब तक नगर परिषद में जो चला आ रहा है अगर वे अब चलेगा तो नगर परिषद में काम कराने के लाले पड़ जाएंगे अब हम सब को एक -एक कील का हिसाब देना होगा एक तरफा काम नहीं चलेगा अगर एक तरफा काम चलाने की कोशिश भी की तो नगर परिषद चलाने के भी लाले पड़ जाएंगे।
जब से नगर परिषद का चुनाव और अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है तब से नगर में हर कार्य को लेकर सभी पार्षदों के साथ भेदभाव नजर आ रहा है नगर में भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर यह कब तक चलेगा अगर ऐसा ही रहा तो शहर का विकास होना तो दूर की बात देखने को तक आंखें तरस जाएंगी।
कर्मचारियों का हटाए जाने का आदेश जारी होते ही बाजार में बना चर्चा का विषय
आज नगर परिषद में 4 कर्मचारी हटाए गए लेकिन यह सबसे बड़ा चर्चा का विषय बाजार का बना हुआ है कि नगर परिषद में ऐसे भी कर्मचारी लगते हैं क्या क्योंकि आज जो कर्मचारी हटाए गए हैं ना तो उनकी योग्यता है और ना उनकी पर्सनैलिटी है कि आखिर काम भी तो लगना चाहिए ठीक करता कौन है अगर ऐसे अच्छा हटाए हैं तो क्या? ऐसे और कर्मचारी निकलेंगे, निकलेंगे तो नगर परिषद उनको कब तक हट आएगी।
नगर परिषद वार्ड क्रमांक 3 भाजपा प्रत्याशी भी करते हैं नगर परिषद में नौकरी
देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के भाजपा प्रत्याशी भानु बैरागी जिनको बादलों पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया और उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया था वह भानू बैरागी भी आज नगर परिषद में नौकरी करते हैं यह यह जानकारी आज नगर परिषद सीएमओ ने जब चार कर्मचारियों को हटाया तब सभी को जानकारी लगी की पार्षद प्रत्याशी भी बदरवास नगर परिषद में नौकरी करते हैं लेकिन सोचने वाली बात तो यह है इस प्रकार के लोग भी नौकरी करते हैं क्या?
इनका कहना है:-
आज हम नगर परिषद में सीएमओ साहब से मिले और उनसे स्ट्रीट लाइट को लेकर चर्चा हुई कि नगर में कुछ पार्षदों के साथ भेदभाव किया जा रहा है तो उन्होंने 4 से 5 दिन के अंदर सभी वार्डों में कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया है रही बात फर्जी तरीके से सारे काम कराने की तो हम सभी पार्षदों ने खुल कर बोल दिया है अगर फर्जी तरीके से और एकतरफा काम किया जाएगा तो हम आंदोलन भी कर सकते हैं इसके खिलाफ आज नगर परिषद में चार कर्मचारी हटाए गए हैं जो फर्जी तरीके से वेतन ले रहे थे नगर परिषद में काम करने नहीं आते अभी तो सिर्फ चार लोगों की ही नाम आये हैं सामने देखते हैं कि सामने और कितने नाम आते हैं।
सुमित यादव पार्षद वार्ड क्रमांक 12 नगर परिषद बदरवास
मेरे वार्ड में वार्ड वासियों को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है मैंने कई बार माननीय अध्यक्ष और सीएमओ साहब को बताया है कि मेरे वार्ड क्रमांक 8 में लाइट की समस्या पानी की समस्या और कई सारी गलियों में गड्ढों की समस्या आती है जिसमें वार्ड वासियों को बरसात के दौरान सामना करना पड़ा लेकिन मेरी सुनवाई नहीं होती इन मुद्दों पर आज हमारी चर्चा हुई सीएमओ साहब ने आश्वासन दिया है हर बार की तरह की हम वार्ड क्रमांक 8 की सारी समस्याओं का समाधान बहुत जल्द करेंगे।
परमाल सिंह परिहार वार्ड क्रमांक 8 पार्षद बदरवास
0 comments:
Post a Comment