जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के सरकारी अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की लापरवाही ने ली पुजारी की जान जिले में एक सामान्य एक्सीडेंट में घायल पुजारी को डॉक्टरों ने लापरवाही भरा इंजेक्शन लगा दिया जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई मामले में परिजनों ने कहा गलत इंजेक्शन लगाया गया मना किया जा रहा था कि इंजेक्शन न लगाए, घायल शुगर और बीपी का मरीज था स्थिति बिगड़ती देख डॉक्टरों ने मरीज को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
कोलारस विधानसभा में आने वाले ग्राम दीघोदी में निवास करने वाले अशोक बैरागी उम्र 55 साल अपनी 17 वर्षीय बेटी अनुसुइया का इलाज कराकर बाइक से अपने ग्रह ग्राम दीघोदी लौट रहे थे दीघोदी पहुंचने से पूर्व ही उनकी बाइक स्लिप हो गइ जिससे अशोक बैरागी मामूली रूप से घायल हो गए जिसके बाद शाम 6 बजे अशोक बैरागी अपना इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंचे।
जहा जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर हिमांशु सक्सेना और डॉक्टर अश्विनी गुप्ता ने उसका इलाज शुरू किया हाथ में बैनुला लगाकर इंजेक्शन लगाया गया इंजेक्शन लगाते समय अशोक बैरागी ने इंजेक्शन लगाने से मना किया और इस पर डॉक्टर बोले हम डॉक्टर है हमे पता है किसी इंजेक्षन लगाना है किसी नहीं और क्या इलाज करना है हमे पता हैं हम मत षिकाओं इंजेक्शन लगाने के बाद अशोक की हालत बिगड़ने लगी, परिजनों ने विरोध करना शुरू किया तो डॉक्टरों ने अपना बचाव करने हेतु अशोक बैरागी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने पुजारी को मृतक घोषित कर दिया।
इंजेक्शन लगाने के बाद ही अशोक की मौत हो गई थी विवाद से बचने के लिए डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया बेटे ने बताया कि उनको हाथ में बैनुला ऐसे डाला जैसे भैंस में डाला हो, इंजेक्शन लगाने के बाद पापा बोले बेटा हड्डी में लग गई उसके बाद उनकी हालत बिगडने लगी थी जिला अस्पताल के डॉक्टरों का गुरूर व लापरवाही ने ली मेरे पापा की जान।
पाप का सपना था कि अपने बेटो को वर्दी देखे:- जानकारी देते हुये मृतक अशोक बैरागी के बेटे सोनू बैरागी ने बताया कि वह फौज की तैयारी कर रहा था पापा का सपना था कि वह उसे फौज की वर्दी में देखे लेकिन अब वर्दी तो मिलेगी लेकिन उसमें मुझे देखने के लिए पापा नही रहे।
गांव के मंदिर राम जानकी की पूजा करते थे अशोक बैरागी-
अशोक बैरागी ग्राम दीगोदी तहसील कोलारस के रामजानकी मंदिर में पूजा करते थे अशोक बैरागी के अब अपने पीछे 6 संताने 3 बेटियां और 3 बेटे छोड़ गए हैं अशोक बैरागी की बड़ी बेटी की शादी हुई है बाकी सभी बच्चे अभी अविवाहित है। गांव के पुजारी की मौत के बाद ग्राम दीघोदी में शोक का माहौल हैं।
0 comments:
Post a Comment