सांसद डॉ केपी यादव ने ग्राम मड़खेड़ा व पड़रिया पहुंचकर जनजातीय समाज के बीच मनाई भगवान बिरसा मुंडा जयंती
अशोकनगर - 15 नवंबर को जनजाति समाज के गौरव बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष्य पर देश भर में अनेक आयोजन हुए, वही अशोकनगर में सांसद डॉक्टर के पी यादव ग्राम पड़रिया व मड़खेड़ा में आदिवासी भाइयों के बीच पहुंचकर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मिठाई खिलाकर सभी को बधाइयां दी। सर्वप्रथम सांसद डॉक्टर के पी यादव ग्राम मड़खेड़ा पहुंचे जहां आदिवासी भाइयों के बीच पहुंचकर उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उनके बारे में अपनी बात रखते हुए कहा कि अंग्रेजों की हुकूमत के समय अत्याचारों के प्रतिकार हेतु जनजातीय समाज को संगठित कर उनमें जनचेतना जागृत कर अंग्रेजो के खिलाफ क्रांति का शंखनाद भगवान बिरसा मुंडा ने किया था,उन्होंने आदिवासी समाज की शिक्षा,स्वास्थ्य के लिए कार्य किया। समाज में फैले अंधविश्वास व कुरीतियों को मिटाने के लिए जन जागरण अभियान चलाया। इस अवसर पर सांसद डॉक्टर के पी यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही किशोरीलाल आदिवासी के घर जाकर उनके साथ बैठकर भोजन किया एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने पर किशोरीलाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए सांसद डॉक्टर के पी यादव व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात सांसद डॉक्टर के पी यादव ग्राम पड़रिया पहुंचे जहां पर आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास में आदिवासी छात्रों के साथ बिरसा मुंडा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई, इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को मिठाई,फल वितरित के साथ साथ खेल की किट भी प्रदान की। सांसद श्री यादव ने कहा कि सरकार अनुसूचित जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास कर रही है,इस वर्ग के युवा मुख्यधारा में जुड़ कर अपना भविष्य बना रहे हैं,उनके लिए सरकार प्रतिबद्ध है तथा भोजन, स्वास्थ्य,आवास इत्यादि मूलभूत सुविधाओं के लिए सरकार कृत संकल्पित है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि तीर्थ नारायण शर्मा आशुतोष देवलिया मंडल उपाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी सहित ग्रामवासी व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।