सांसद ने किया निर्माणाधीन अंडर ब्रिज का निरीक्षण
गुना-शिवपुरी-अशोकनगर संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर केपी यादव आज निर्माणाधीन अंडरपास पर निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया व इसे शीघ्रता से पूर्ण करने के दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर कर डीपी शिफ्ट करने तथा सीढ़ियों को हटाने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए. सांसद डॉक्टर के पी यादव ने कहा कि अंडरपास के निर्माण में अब कोई बाधा नहीं आएगी,बहुत जल्दी ही अंडर पास लोकार्पित कर दिया जाएगा। इस अवसर पर एसएसई चेतन जैन,विद्युत विभाग से वमाते जी सांसद प्रतिनिधि तीर्थ नारायण शर्मा पार्षद आशुतोष देवलिया, अरुण अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी व नागरिक उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment