कोलारस - कोलारस की रहने वाली नीतू परिहार मंगलवार को शिवपुरी में आयोजित जनसुनवाई में शिवपुरी एसपी राजेशसिंह चंदेल को अपनी मर्जी से राकेश के साथ लिवइन में रहने के बारे में जानकारी देते हुए आवेदन सौंपा है।
आवेदन के अनुसार नीतू परिहार का कहना है कि उसके पति ने उसका त्याग कर दिया हैं अब वह राकेश के परिजनो को परेशान तथा उसके के खिलाफ षडयंत्र रच रहे है उनकी किसी भी प्रकार की शिकायत पर कार्यवाही नहीं की जाए क्योंकि मैं अपना मर्जी से लिवइन मैं रह रही हूं।
नीतू परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि -
नीतू खंगार पुत्री धीरेन्द्र खंगार निवासी वार्ड नं. 1 सरकारी हॉस्पिटल के पीछे जगतपुर कोलारस जिला शिवपुरी में निवास करती है जिन्होंने मगंलवार को जनसुनवाई में एसपी शिवपुरी को आवेदन दिया हैं और मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि में राकेश परिहार पुत्र रामचरण परिहार निवासी पनवारी कोलारस के साथ लिवइन रिलेशनशिप में अपनी मर्जी से रह रही हूं मैं पूर्ण बालिग हॅू अपना भला बुरा अच्छी तरह से जानती व समझती हूं ।
नीतूका ने मांगी मदद कि मुझे अंदेशा है कि -
मेरे माता, पिता, रिश्तेदार और सगे संबंधी राकेश की किसी भी प्रकार की शिकायत कर सकते हैं वह झूठी होगी मेरा पूर्व पति मुझे शारीरिक एवं मानसिक रूप से यातनाएं देते थे और मेरा परित्याग कर दिया है मेरे पूर्व पति व ससुरालीजन मुझे बेचना चाहते थे इसलिए मैंने यह कदम उठाया हैं।
Tags
Kolaras