शिवपुरी :- शहर शिवपुरी के होटल मातोश्री में आयोजित होने जा रहे ब्राह्मण अविवाहित युवक एवं युवतियों का संभाग स्तरीय परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सम्मेलन समिति पंजीयन प्रारंभ कर, सफल आयोजन की तैयारियों में जुट गई है। परिचय सम्मेलन समिति द्वारा अधिक से अधिक पंजीयन कराए जाने की अपील विप्रों से की है।
ब्राह्मण परिचय सम्मेलन समिति के संयोजक राजेंद्र पिपलौदा, समिति अध्यक्ष विपिन पचौरी एवं सह संयोजक राजकुमार सड़ैया ने संयुक्त रुप से बताया कि जानकारी के अभाव में अविवाहित युवक एवं युवतियों के शादी विवाह संबंध में आ रही समस्याओं को दूर करने एवं समाज के होनहार, प्रतिभावान अविवाहित युवक एवं युवती जो सरकारी, प्राइवेट सेक्टर व निजी व्यवसाय एवं एग्रीकल्चर के क्षेत्रों में कार्य कर रहे है उनका समाज से परिचय कराने के उद्देश्य से 26 दिसंबर को होटल मातोश्री में ब्राह्मण समाज का अविवाहित युवक एवं युवती परिचय सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। जिसके सफल आयोजन हेतू ब्राह्मण परिचय सम्मेलन समिति भरसक प्रयास कर रही है।
परिचय सम्मेलन समिति में सर्व ब्राहमण समाज के जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, सह संयोजक कमल शर्मा, सचिव अरविंद सरैया, उपाध्यक्ष संजय पाराशर, कोषाध्यक्ष राजू शर्मा पिपरघार, पंजीयन प्रभारी एवं प्रवक्ता महावीर मुद्गल, संतोष शर्मा(भूरा) आदि द्वारा गत दिवस पोहरी, भटनावर, देवरी, बैराड़, एचवाड़ा पहुंचकर विप्र बंधुओं से संपर्क किया एवं शिवपुरी में महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती विजयलक्ष्मी मुडौतिया द्वारा भी महिला मोर्चा के साथ पंजीयन हेतु संपर्क किया गया। अधिक से अधिक अविवाहित युवक एवं युवतियों के पंजीयन कराने एवं आयोजन में सहभागिता कर कार्यक्रम को भव्य बनाए जाने की अपील समिति द्वारा की गई है।
0 comments:
Post a Comment