प्रदेश सरकार की योजनाओ को प्रचार -प्रसार के साथ आपकी परेशानी भी मुझे वताया -नेहा यादव
कोलारस - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जिला पंचापत अघ्यक्ष नेहा अमित यादव ने आशा कार्यकत्ताओं की बैठक ली गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत नेहा यादव का वीएमओ नरेन्द्र दांगी ,डॉ० विवेक शर्मा ,डॉ रामकुमार गुप्ता वीसीएम विवेक पचौरी, बीपीएम रजनीश श्रीवास्तव, हेमलता खत्री गंणक संजय जैन, रामस्वरूप श्रीवास्तव, हरगोविन्द मिश्रा, गीता चौहान दाऊदयाल खैमारिया कृष्णा शशी कोली विनोद शर्मा द्वारा फूल माला एव गुलदस्तो से स्वागत किया कार्यक्रम का सफल संचालन ओ.पी. भार्गव द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में वीएमओ नरेन्द्र दांगी ने स्वास्थ्य विभाग मे चल रही योजना एवं आयुष्मान कार्ड के वारे में जानकारी दी वही डॉक्टर विवेक शर्मा ने कार्यक्रम में स्वास्थिक योजनाओं में निरन्तर कार्य कर रही आशाओं की भगीदारी के संबंध मे बताया ।
कार्यक्रम संचालनकर्ता ओ.पी. भार्गव ने चार पन्तियों के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव को उद्वोदन के लिए अमांत्रित किया ।
जनसमूह की मुग्धता, छिपी न जाऐ छिपाय चन्द -शब्द मुख्य वृन्द से सुनने को अकुलाय कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नेहा यादव ने कहॉ प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अतिंम छोर के व्यक्ति तक लाभ पहुँचाने के साथ -साथ आशा कार्यकक्ताओं से पूछा कि टीकाकरण ;आजीविका मिशन 'कुटीर ,पेन्शन ,राशन ,जैसी सुविधाओ का लाभ मिल पा रहॉ है आशा कार्यकक्ताओं ने हॉ भरते हुये मानदेय वढ़ाने की मॉग की जिस पर नेहायादव ने हर सम्भव प्रयास करने की वात कही
नेहा यादव ने किया आयुष्मान कार्ड एवं अच्छे कार्य के लिए सम्मान -
एलएचवी सीता लक्ष्मी नायर द्रोपति अहिरवार विनोद शर्मा को माला एव गुलदस्ता देकर स्वागत किया । वही आशा कार्वकर्त्ता को श्रंगार दानी भेंट की जिनमें कमलेश धाकड गीता वर्मा कृष्णा धाकड विनीता तोमर चंदारानी यादव अखलेश रेकवार शशी लोधी कृष्णा भार्गव मंजू भार्गव प्रियंका रावत सहित पचास से अधिक आशाओं भेंट की गई कार्यक्रम के अंत में वीसीएम विवेक पचौरी ने जिला पंचायत अध्यक्ष को श्रीफल शाल देकर सम्मानित किया।
0 comments:
Post a Comment