एनीमिया कैंप का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को हिमोग्लोविन की पूर्ति करना - भार्गव
कोलारस - कोलारस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत समस्त गर्भवती महिलाओ की डिजिटल हीमोविनों मीटर द्वारा कैंप मोड में एनीमिया की जॉच कार्यक्रम का शुभारम्भ समाजसेवी एवं भाजपा जिला कार्वसमिति सदस्य ओपी भार्गव एवं वीएमओ नरेन्द्र दॉगी द्वारा शुआराम्भ किया गया इस मौके पर श्रीमति चन्द्रकान्ता ए.एन.एम. हेमलता चौवे, द्रोपति अहिरवार, एएचएम राजेश कोली सीसीएच एवं तीस गर्भवती महिलाऐ शामिल थी।
भार्गव ने कार्यक्रम को सवोदित करते हुये कहॉ महिलाओं - बच्चों मे एनीमिया दूर करने के लिऐ एनिमिया मुक्त अभियान 15 से 30 नबम्बर तक चलेगा इसमें गर्भवती महिलाओं एवं वच्चों की डिजिटल हिमोग्लोविन जॉच की जावेगी स्कीनिग में जो भी महिलाऐ एनिमिक पाई जाएगी उन्हें आयरन की गोली समेत अन्य दवाऐ दी जावेगी हिमोग्लोविन की कमी से एनमिया हो जाता है इसकी कमी से अल्प पोषण श्कुपोषण और ठिगनापन एवं अन्य दुष्परिणाम मिलते है बही वच्चों की मौत का कारण वनते है। .
वीएमओ नरेन्द्र दांगी ने कहॉ आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप-स्वास्थ केन्द्रों में एक माह तक समस्त गर्भवती महिलाओं की डिजिटल हीमोंलोविलोमीटर द्वारा एनिमिया विषेश मुक्त अभियान पन्द्रह दिन तक चलाया जाऐगा।
0 comments:
Post a Comment