जानकारी के अनुसार एक 24 साल की महिला बीते रोज चंदेरी से ललितपुर जा रही थी परंतु वह गलत बस राजहंस ट्रेवल्स में आकर बैठ गई जहां बस का कंडक्टर धीरेन्द्र लोधी महिला को ललितपुर के नाम पर गुमराह करता रहा उसके बाद पूरी बस खाली होने के ड्रायवर और कंडक्टर बस में डीजल डलाने होटल पीएस के सामने पेट्रोल पंप पर लेकर पहुंचे।
महिला का आरोप है कि पेट्रोल पंप पर बस का ड्रायवर बस में डीजल डलाने उतरा तो आरोपी बस के कंडक्टर धीरेन्द्र पुत्र शंकर लोधी उम्र 24 साल निवासी भरतपुर थान पिछोर ने महिला को बस की पीछे की सीट पर पटककर उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया। महिला आरोपी के चंगुल से जैसे तैसे छूटकर कोतवाली पहुंची जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 342, 376 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
0 comments:
Post a Comment