प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि में जगतपुर तिराहे पर तीन नशेड़ियों को पैसे न देने के एवज में मरपीट करना बताया गया है।
वायरल वीडियों में -
वीडियों में तीन नशेड़ी एक युवक को पीटते नजर आ रहा हैं। सड़क पर करीब एक घंटे तक हंगामा चलता रहा कुछ लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया पीड़ित ने मारपीट की शिकायत कोलारस थाने में भी दर्ज कराई है।
शिकायत के अनुसार
देर शाम को भरत जाटव 24 निवासी चंदोरिया ने कोलारस थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि भरत जाटव के अनुसार वह टमाटर का व्यापार करता है बुधवार शाम 6 बजे वह होटल पर खाना खाने पहुंचा था इसी दौरान शराब के नशे में रामपुर निवासी कुबेर जाटव होटल पहुंचा, उसके साथ दो अज्ञात युवक भी थे। तीनों शराब के नशे में धुत थे। खाना खाने के बाद पेमेंट कर बाहर निकला तो तीनों ने शराब के लिए पैसे मांगे जब उन्हें पैसे देने से मना किया तो तीनों ने मारपीट करने लगे।