अशोकनगर - विश्वमांगल्य सभा द्वारा अशोकनगर जिले का भव्य मातृ सम्मेलन दिनांक 5 दिसंबर 2022 को स्थानीय ऑर्चिड होटल में अपराहन 3:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की संयोजिका एवं उत्तर भारत प्रभारी डॉ अनुराधा कृष्ण पाल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श मां की निर्मिती हेतु एवं भारतीय संस्कृति व संस्कारों के नवागत पीढ़ी में हस्तांतरण हेतु विश्वमांगल्य सभा के लोक प्रतिनिधि विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है, इसी तारतम्य में संगठन के लोक प्रतिनिधि परिवार विभाग द्वारा मातृ सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विश्वमांगल्य सभा की अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख कंचन राय,दिल्ली गुजरात एवं राजस्थान की क्षेत्र संगठन मंत्री पूजा देशमुख,मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ क्षेत्र संगठन मंत्री पूजा पाठक,केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती भारती वीके सिंह,केंद्रीय राज्यमंत्री भागवत कराड की धर्मपत्नी अंजलि भागवत कराड़ एवं भंडारा-गोंदिया(महाराष्ट्र) सांसद सुनील मेंढे की धर्मपत्नी तथा दक्षिण भारत प्रभारी शुभांगी मेंढे विशेष रुप से उपस्थित रहेंगी श्रीमती यादव ने माताओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक मात्रा में उपस्थित होने की अपील की है। कार्यक्रम में नागपुर से पधारे नृत्य नाटिका दल द्वारा आकर्षक देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य नाटिका की प्रस्तुति भी दी जावेगी।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment