शिवपुरी - किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी-2022-23 के लिए बीमांकन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक निर्धारित की गई है।
जिले के समस्त ऋणी, अऋणी (डिफाल्टर) किसान अपने नजदीकी बैंक, जिला सहकारी समिति, सीएससी, पोस्ट ऑफिस में पहुंचकर रबी वर्ष 2022-23 के लिए शासन द्वारा अधिसूचित क्षेत्र की अधिसूचित फसलें जैसे गेंहॅू सिंचित, गेंहॅू असिंचित, चना एवं मसूर का निर्धारित बीमित राशि की 1.5 प्रतिशत प्रति हेक्टर प्रीमियम जमा करके बीमा सुरक्षा कवच प्राप्त कर सकतें है।
Tags
shivpuri
