आदिवासी महिला ने लगाया नगर परिषद सब इंजी. पर कुटीर की किस्त के लिये 10 हजार मांगने का आरोप - Kolaras



कोलारस - प्रधानमंत्री आवास जैसी केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना में भी नौकरशाह भ्रष्टाचार के रूप में कमीशन मांगने से बाज नहीं आ रहे अभी तक नगर परिषदों में प्रशासक मौजूद थे जिसके चलते आम लोग शिकायत करने की जगह सम्बंधित अधिकारियों को कमीशन देकर अपनी किस्त डलवा लेते थे किन्तु नगर परिषदों में जनता द्वारा जनप्रतिनिधियों के चुनाव करने के बाद अधिकारियों की कमीशन खोरी सार्वजनिक होने लगी है इसी का एक उदाहरण कोलारस नगर परिषद में पदस्थ सब इंजीनियर पर आदिवासी महिला ने कुटीर यानि की प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त डालने के एवज् में 10 हजार रूपये रिश्वत मांगने का गम्भीर आरोप लगाया है और कार्यवाही न होने पर कलेक्टर से लेकर मुख्यमंत्री तक जनसुनवाई में शिकायत करने की बात आदिवासी महिला ने कही है।


कोलारस नगर के जगतपुर वार्ड क्र. 01 में निवास करने वाली नारायणी आदिवासी पत्नि मनीराम आदिवासी उम्र 51 वर्ष ने शपथ पत्र देते हुये कोलारस नगर परिषद के सब इंजीनियर पर आरोप लगाते हुये बताया कि 04 वर्ष पूर्व मेरी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुटीर का आवेदन किया था जिस पर से मुझे शासन द्वारा कुटीर मंजूर करते हुये उक्त कुटीर निर्माण हेतु 03 किस्ते भी दी और जिससे मेरे द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुटीर का आधे से अधिक निर्माण कराया गया किन्तु चौथी किस्त न आने के कारण मेरी कुटीर आधूरी पड़ी हुई है और में मजदूरी कर अपने परिवार को चलाऊं या किराये के मकान का किराया दूं मेरी चौथी किस्त विगत कई वर्षो से अटकी हुई है जिसके चलते मेरी कुटीर का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है शपथकर्ता नारायणी आदिवासी ने बताया कि में चौथी किस्त के लिये जब नगर परिषद कोलारस पहुंची तो मुझ से सब इंजीनियर हर्षित गुप्ता द्वारा रिपोर्ट लगाने के लिये 10 हजार रूपये की मांग की गई आखिर मैं मजदूरी करके अपना घर चलाऊ या मजदूरी के पैसे कमीशन में सब इंजीनियर को दूं।

सरकार मुझे बताया कि में चौथी किस्त के लिये कमीशन कहा से दूं अथवा चौथी किस्त के अभाव में, में कड़कड़ाती ठंड के बीच खुले आसमान के नीचे रात गुजारू क्योंकि मजदूरी से भोजन के लाले पड़ते है भला कुटीर निर्माण अथवा कमीशन कहां से लाऊ।

इनका कहना है - 

मैं कोलारस नगर परिषद में अभी आया हूं मुझे उक्त मामले में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है आपके द्वारा जो जानकारी दी जा रही है में तत्काल शिकायतकर्ता से बात कर उनको नियम अनुसार प्रधानमंत्री आवास की किस्त डलवाने का प्रयास करूंगा और यदि सब इंजीनियर द्वारा कमीशन मांगने का जहां तक सबाल है तो उक्त मामले की जांच के बाद संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी - संजय श्रीवास्तव सीएमओ नगर परिषद कोलारस  

इनका कहना है - 



कोलारस नगर परिषद के सब इंजीनियर द्वारा काफी समय से प्रधानमंत्री आवास की किस्त में रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वत मांगने की अनेको शिकायते मेरे पास आई हुई है मैने भी कई बार उनसे ईमानदारी से कार्य करने का अनुरोध किया किन्तु प्रशासक समय से चली आ रही कमीशन खोरी की आदत बंद करो किन्तु सब इंजीनियर सुधरने को तैयार नहीं है जिसके चलते में जल्द उक्त मामले को लेकर धरना, प्रदर्शन एवं आंदोलन पार्टी के वैनर तले करूंगा - राजकुमार भार्गव अध्यक्ष आम आदमी पार्टी विधानसभा कोलारस एवं पार्षद प्रतिनिधि वार्ड क्र. 02 जगतपुर कोलारस 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म