नकली नोट बनाने वाली गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, नोट बनाने का सामान भी किया जब्त - Gwalior



मध्यप्रदेश के ग्वालियर में नकली नोट बनाने वाली गैंग को पकड़ने में सफलता मिली है दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है दबिश में नोट बनाने का सामान और  500 और 100 रुपये के कई नकली नोट मिले हैं पुलिस पूछताछ कर रही है कि कब से नोट बाजार में चला रहे हैं। 


जानकारी के अनुसार माधौगंज थाना क्षेत्र इलाके के गुढ़ा स्थित कृष्णा कॉलोनी में ये कारोबार चलाया जा रहा था पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके में नकली नोट बनाकर बाजार में खपाए जाने का काम किया जा रहा है पुलिस ने पहले मामले की पुष्टि की फिर टीम बनाकर दबिश दी पुलिस जब कृष्णा कॉलोनी गुढ़ा में एक मकान के अंदर पहुंची तो दो लोग नकली नोट बनाते मिले। कमरे में कलर प्रिंटर, डेस्कटॉप, स्केनर तथा बॉण्ड पेपर रखे मिले। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। उन्होंने अपना नाम बंटी कुशवाह व मनोज कुशवाह बताया। 

सीएसपी शियाज ने बताया कि इनके कमरे में पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गई तो वहां और इनकी जेब से पुलिस टीम को 500-500 के 12 नकली नोट और 100-100 रुपये के 11 नकली नोट मिले। पकड़े गए आरोपी थाना पुरानी छावनी व थाना थाटीपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वे फोटोग्राफी का काम करते हैं। अब पुलिस इनसे पूछताछ कर यह पता करने की कोशिश कर रही है कि ये लोग अभी तक छापकर कितने नकली नोटों को कहां - कहां खपा चुके हैं और उनकी सप्लाई के नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म