तापमान गिरकर पहुंचा 05 डिग्री से नीचे सूर्य अस्त से सुबह तेज धूप निकलने तक रखे साबधानी, लग सकती है बीमारी - Kolaras



कोलारस - मध्य भारत में मध्य रात्रि का तापमान बीते तीन दिनों से 3-5 डिग्री तक जा पहुंचा है तापमान के गिरने से पशु-पक्षियों से लेकर खुले में रहने वाले जीवों की तेज ठण्ड के कारण मौते हो रही है ऐसे में बच्चें, बुजुर्ग एवं बीमार लोगो को ठण्ड से बचने के लिये विशेष सावधानी की आवश्यकता है कोलारस के चिकित्सक डॉ. राजेश भार्गव की माने तो शाम के सूर्य अस्त से लेकर सुबह तेज धूप निकलने यानि की सुबह 09 बजे के उपरांत तक विशेष कार्य होने पर ही बाईक अथवा पैदल निकले हो सके तो बस, कार या बंद बाहन का ही उपयोग तेज ठण्ड होने पर करें इसके साथ-साथ किसानों को भी ठण्ड से बचने की आवश्यकता है फसल में पानी देने के दौरान फुल कपड़े एवं घुटनों तक जूते पहनकर ही खेतों में किसान पानी देने एवं सब्जी लेने के लिये जाये क्योंकि लू से बचा जा सकता है किन्तु तेज ठण्ड में रक्त जमने से बचाना बड़ी बात है इस लिये सभी को सलाह दी जाती है कि जितनी आवश्यकता फसल बचाने की है उससे भी ज्यादा आवश्यकता मनुष्य के जीवन की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म