सांसद शक्ति केंद्र यात्रा का द्वितीय दिवस
Shivpuri-गुना-अशोकनगर सांसद डॉक्टर के पी यादव सांसद शक्ति केंद्र संपर्क यात्रा के द्वितीय दिवस के अवसर पर आज अशोकनगर विधान सभा के राजपुर मंडल पहुंचे,जहां उन्होंने विभिन्न शक्ति केंद्रो पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए संवाद किया। इस अवसर पर सांसद डॉक्टर के पी यादव ने कहा कि अंत्योदय हमारा लक्ष्य है, जनहित व राष्ट्रहित में सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
अपने तय कार्यक्रम के अनुसार सांसद श्री यादव प्रातः 10:30 बजे सर्वप्रथम शक्ति केंद्र बरखेड़ा जागीर,इसके बाद शक्ति केंद्र भादोन,शक्ति केंद्र खजुरिया कला, शक्ति केंद्र कूड़ई,शक्ति केंद्र महू आलमपुर पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं के साथ स्नेह भोज में सम्मिलित हुए,इसके पश्चात शक्ति केंद्र राजपुर व अंत में शक्ति केंद्र कचनार पहुंचे, प्रत्येक शक्ति केंद्र पर सांसद डॉक्टर के पी यादव ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से भेंट कर संगठन की बारीकियां बताईं एवं कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं जिनके कारण आज हम पंचायत से लेकर संसद तक सत्ता में बैठे हैं।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री,मुकेश कलावत, पूर्व विधायक लड्डू राम कोरी, जनपद उपाध्यक्ष अभिषेक यादव रातीखेड़ा,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शीला जाटव,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सत्येंद्र कलावत,मंडल अध्यक्ष जगदीश यादव, सनत शर्मा,पूर्व जनपद अध्यक्ष राजकुमार रघुवंशी, सांसद प्रतिनिधिगण,शीतल सिंह,केपी यादव सेमरा,नरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment