बौद्धिक अधिकार संपदा विषय पर विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर करेंगे सेमिनार को संबोधित
शिवपुरी - शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में 20 एवं 21 जनवरी को दो दिवसीय नेशनल रिसर्च सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। बौद्धिक अधिकार सम्पदा के आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं विधिक प्रभावों से जुड़े विभिन्न आयामों पर देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आ रहे विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर नेशनल सेमिनार को संबोधित करेंगे।
नेशनल सेमिनार के संयोजक प्रोफेसर पवन श्रीवास्तव एवं आयोजन सचिव प्रोफेसर दिग्विजय सिंह सिकरवार ने बताया कि 20 जनवरी को आयोजित सत्रों में डॉ.अनिल जैन विभागाध्यक्ष कॉमर्स शास.पी.जी. कॉलेज छिंदवाड़ा एवं डॉ. धीरेश कुलश्रेष्ठ प्रोफेसर एवं डीन इकॉनॉमिक्स चितकारा यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ पंजाब सेमिनार के प्रथम सत्र को संबोधित करेंगे। जबकि द्वितीय सत्र को डॉ. अंजली दीक्षित विभागाध्यक्ष एवं एसोसिएट प्रोफेसर स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज एंड गवर्नेंस कैरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी, कोटा राजस्थान एवं प्रोफेसर दिनेश कुमार विभागाध्यक्ष इकॉनॉमिक्स, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ, उत्तर प्रदेश संबोधित करेंगे।
इसी प्रकार 21 जनवरी को सेमिनार में आयोजित सत्रों में डॉ. सागर जैसवाल, प्रोफेसर, स्कूल ऑफ लॉ गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर, छत्तीसगढ़ एवं डॉ. अंकुर श्रीवास्तव, असिस्टेंट प्रोफेसर, रामा यूनिवर्सिटी कानपुर, उत्तरप्रदेश तथा डॉ. लोकनारायण मिश्रा असिस्टेंट प्रोफेसर, शासकीय विधि महाविद्यालय, रीवा, म.प्र. सेमिनार को संबोधित करेंगे। सेमिनार में डॉ. रेखा आचार्य, एसोसिएट प्रोफेसर इकॉनॉमिक्स देवी अहिल्या बाई यूनिवर्सिटी इंदौर का वर्चुअल लेक्चर भी रहेगा।
सेमिनार के आयोजन हेतु समस्त तैयारियों को महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अमित भार्गव एवं प्राचार्य प्रोफेसर महेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में अंतिम रूप दिया जा रहा है। सेमिनार के सुनियोजित आयोजन हेतु विभिन्न समितियों का गठन कर दायित्व सौंप दिए हैं।
0 comments:
Post a Comment