खनियाधाना - शिवपुरी जिले के खनियाधाना तहसील के अंतर्गत मजरा शिव नगर के 20 मजदूरों को महाराष्ट्र पंढरपुर जिला सोलापुर में बंधक बनाकर गन्ने की कटाई की मजदूरी का मामला सामने आया था, आदिवासियों ने थाना प्रभारी खनियाधाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई, जैसे ही उक्त प्रकरण की जानकारी क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर के पी यादव जी को हुई तब उन्होंने तत्काल बंधक मजदूरों से बात की उनका कुशलक्षेम जाना और उन्हें शीघ्र रिहाई का आश्वासन दिया जिसके पश्चात सांसद डॉक्टर के पी यादव ने महाराष्ट्र डीजीपी से बात कर मामले से अवगत कराया जिस पर डीजीपी महाराष्ट्र ने तत्काल सोलापुर जिले के एसपी को उक्त मजदूरों को सकुशल घर वापसी कराने के निर्देश दिए जिससे वह आदिवासी मजदूर वापस अपने घर को आ सके पूरे वाकये को लेकर सभी मजदूर आदिवासियों ने सांसद डॉक्टर के पी यादव का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है।
सांसद डॉ केपी यादव के प्रयासों से महाराष्ट्र में बंधक 20 आदिवासी मजदूरों की हुई बापिसी - Khaniyadhana
byThe Today Times
-
Tags
khaniyadhana
