समय सीमा में पूर्ण करें प्रधानमंत्री आवास सीईओ मरावी - Shivpuri



शिवपुरी -  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी द्वारा जनपद पंचायत कोलारस की ग्राम पंचायत डंगोरा, पचावली, अनंतपुत, लुकवासा, पडोरा सड़क, देहरदासडक सहित कई पंचायतों का आज शनिवार को भृमण किया प्रधानमंत्री आवास समय सीमा में पूर्ण करने के लिए हितग्राहियों से बात की तथा जल्द से जल्द पक्के घर के सपने को पूर्ण करने के लिए यह कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए समस्त अमले को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास कार्य सहित सभी विकास कार्य समय सीमा में पूर्ण करें। किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी श्री मरावी द्वारा ग्राम पंचायतों में जा-जाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को भी सुना तथा यथासंभव निराकरण भी किए। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आफीसर सिंह गुर्जर, बीसी आवास श्री गोपाल पाराशर, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक सहित समस्त अमला रहा मौजूद।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म