कोलारस में शनिवार को बकायादारो के कनेक्शन काटे गये
कोलारस - विधुत की बचत ही विधुत का उत्पाद्यन है स्लोगन के तहत विधुत वितरण कम्पनी द्वारा विधानसभा मुख्यालय कोलारस एवं बदरवास में प्रतिदिन अलग - अलग डीपी से विधुत की कटौती सुबह 6 बजे से 12 बजे के बीच बिना सूचना के लाईन लाॅस की पूर्ति के तहत की जा रही है इतना ही नहीं विधुत वितरण कम्पनी के घाटे को कम करने के लिये बकायादारों के कनेक्शन एवं चोरी से लाईट जलाने वालों के हीटर जप्त किये जा रहे है।
कोलारस में शनिवार को विधुत वितरण कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा नगर में कई स्थानों पर बकायादारों के विधुत कनेक्शन काटे गये तथा कम्पनी के निमय अनुसार आगे की कार्यवाही जारी है इसी बीच सुबह 06 बजे से 12 बजे के बीच अघोषित लाइन लाॅस कटौती की जगह रविवार को ताल ठोक कर सूचना जारी कर विधुत वितरण कम्पनी विधुत की बचत ही विधुत का उत्पाद्यन है के तहत कोलारस नगर में रविवार को सुबह 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक विधुत की कटौती की जायेगी इसके अलावा तहसील मुख्यालय बदरवास में सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक विधुत की कटौती की जायेगी इसके अलावा अगले दिन सोमवार को खरैह एवं खतौरा में सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे के उपरांत तक विधुत कटौती की जायेगी किसी विशेष अतिथि के आगमन अथवा अन्य कारणों के चलते विधुत कटौती के समय में कम्पनी किसी भी समय बदलाव भी कर सकती है।
0 comments:
Post a Comment