मध्यप्रदेश

खबर वही जो सच, विज्ञापन एवं खबरों के लिये सम्पर्क करें - 94251-57456

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुना सीएसपी गुप्ता ने एकतरफा प्यार में पागल सनकी आशिक द्वारा प्रेमिका के पति में गोली मारने की घटना का किया खुलासा - Guna


एकतरफा प्यार में पागल सनकी आशिक ने प्रेमिका के पति को मारी गोली, कैंट पुलिस ने आशिक को गिरफ्तार कर भेजा जेल





गुना - पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर कार्यवाही हेतु एक अभियान के रुप में कार्यवाहियों को अंजाम दिलाया जा रहा हैं  इसी सिलसिले में सीएसपी गुना श्रीमति श्‍वेता गुप्ता के मार्गदर्शन में कैंट थाना पुलिस द्वारा गत् माह दिसंबर में हरिपुर रोड पर बाईक सवार एक युवक को जान से मारने की नियत से पीछे से गोली मारने वाले अज्ञात आरोपी का पता लगा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर देशी कट्टा बरामद करने में उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की गई है ।


गौरतलब है कि दिनांक 14 दिसंबर 2022 को एक निजी अस्पताल में उपचाररत् फरियादी वीकेश पुत्र राजपाल यादव उम्र 28 साल निवासी ग्राम पिपरौदा थाना ईसागढ जिला अशोकनगर हाल ग्राम हरिपुर थाना कैन्ट द्वारा पुलिस को रिपोर्ट करते हुए बताया कि वह स्पंदना स्पूर्ति माइक्रो फाइनेंस कंपनी में लोन बांटने व कलेक्शन का काम करता है, दिनांक 13 दिसंबर की रात को वह अपनी गुना ब्रांच से मोटर सायकल द्वारा गांव हरिपुर जा रहा था कि रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे हाथ देकर रोकना चाहा तो वह अपनी गाडी को साइड से निकालकर जाने लगा इतने में पीछे से उस व्यक्ति ने उसमें गोली मार दी जो उसकी पीठ में बाईं तरफ लगी । फिर वह अपनी जान बचाकर मोटरसाइकिल को रोके बिना वहां से भागकर अपने घर हरिपुर पहुंचा और घटना परिजनों को बताईऔर घटना परिजनों को बताई इसके बाद परिजनों द्वारा उसे उपचार हेतु निजी अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया । इस घटना पर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना कैंट में अप.क्र. 954/22 धारा 341, 307 भादवि इजाफा धारा 25/27 आर्म्‍स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।


 गुना पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा उक्त घटना पर तत्काल संज्ञान लेकर इस तरह गोली मारने वाले अज्ञात आरोपी की शीघ्र पतारसी कर उसे गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए । निर्देशानुसार सीएसपी गुना श्रीमति श्‍वेता गुप्ता के मार्गदर्शन में कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई अपनी टीम के साथ प्रकरण के अज्ञात आरोपी की पतारसी में सघनता से जुट गए और पुलिस के तकनीकी संसाधनों की मदद से आरोपी की पतारसी कल्ला पुत्र कमल सिंह यादव निवासी पठार मोहल्ला अशोकनगर के रुप में की गई और विगत् दिनांक 25 जनवरी 2023 को संदेही कल्ला उर्फ जयपाल पुत्र कमल सिंह यादव उम्र 24 साल निवासी पठार मोहल्ला अशोकनगर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि वीकेश यादव की पत्नि अशोकनगर में उसके पडोस की ही रहने वाली है जिसे वह प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता था इस कारण से वह वीकेश यादव को मारकर उसकी पत्नि को पाना चाहता था । जिसने बताया कि वीकेश की हत्या करने के उद्देश्य से वह दिनांक 13 दिसंबर 2022 को अशोकनगर से बस द्वारा गुना आया और हरिपुर रोड किनारे बैठकर वीकेश के आने का इंतजार किया और रात करीब 09 बजे जैसे ही गुना तरफ से वीकेश वहां पहुंचा तो उसने वीकेश को रोकने की कोशिश की लेकिन वह नही रुका तो उसने अपने साथ लिए देशी कट्टे से वीकेश को पीछे से गोली मार दी थी, इसके बाद भी वीकेश द्वारा अपनी मोटर सायकल नहीं रोकी और वह हरिपुर गांव तरफ भाग गया था । उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्‍यायालय पेश किया गया जहां से आरोपी से घटना में प्रयुक्‍त कट्टा बरामदगी हेतु उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया । इसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी की निसादेही से घटना में प्रयुक्त 315 बोर कट्टा बरामद कर आरोपी को आज दिनांक 27 जनवरी 2023 को जेल भेज दिया गया है ।

कैंट थाना पुलिस की इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई, उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह  गौर, सउनि वासुवेद रावत, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, आरक्षक रानू रघुवंशी, आरक्षक गौरीशंकर सांसी, आरक्षक आरक्षक सागर आस्के एवं सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप भदौरिया की विशेष भूमिका रही है ।

                           


SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment