बदरवास - बदरवास के मुकेश शर्मा शिक्षक शिक्षाविद गिजूभाई पुरस्कार से हुए सम्मानित शिक्षक संदर्भ समूह द्वारा आयोजित दिनांक 27 जनवरी 2023 सरस्वती पूजन एवं गीजू भाई सम्मान पुरस्कार का आयोजन शारदा उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय सीएम राज स्कूल शुजालपुर मध्यप्रदेश में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार रहे जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे मध्य प्रदेश के सभी जिलों से आए शिक्षकों के लिए संबोधित किया और शिक्षा के नया आया कैसे स्थापित किए जाएं शिक्षा के क्षेत्र में और के व्यक्ति संभावनाएं हो सकती है शिक्षा को समाज के निर्माण कर सकता है शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के तहत उत्कृष्ट कार्य करने की आवश्यकता है शिक्षक ऊर्जा से काम करेगा तो हमारा देश प्रदेश और समाज सशक्त होगा मजबूत होगा उन्नत होगा और हम एक नई वाली पीढ़ी का निर्माण कर सकेंगे यह बात माननीय शिक्षा मंत्री जी ने कई कार्यक्रम को शिक्षक संदर्भ समूह के मुखिया आदरणीय जैन साहब ने भी संबोधित किया शिक्षा के का कार्य में हमें बेहतरीन काम करना है मेरा सभी शिक्षकों से विनम्र अनुरोध है सीएम राज विद्यालय बदरवास के शिक्षक मुकेश शर्मा को भी माननीय शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने गिजूभाई सम्मान एवं मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया यह बदरवास के लिए बड़े गौरव की बात है की हमारे बदरवास में भी ऐसे उत्कृष्ट शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे हैं सम्मान के लिए बदरवास के सीएम राइम्स के सभी शिक्षकों ने आदरणीय मुकेश शर्मा शिक्षक को बधाई और शुभकामनाएं दी।
बदरवास के मुकेश शर्मा शिक्षक शिक्षाविद गिजूभाई पुरस्कार से हुए सम्मानित - Badarwas
byThe Today Times
-
Tags
badarwas
