Badarwas - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बदरवास की एक बेटी ने अपने दोनों बच्चों की बीमारी से त्रस्त आकर पूरे परिवार सहित जहर खा लिया जिससे चारों की मौत हो गई दंपत्ति अपने दोनों बच्चों की मस्कुलर डिस्ट्रॉफी बीमारी से परेशान थे और उन्होंने इस बीमारी से हार मानकर यह कदम उठाया सुसाईड से पहले उन्होंने अपनी फेसबुक साईड पोस्ट की कि जैसा हमारे साथ हुआ है भगवान ऐसा दुश्मन के साथ न करे हमारे इस कदम से किसी को जिम्मेदार न ठयराया जाए हम यह कदम अपनी मर्जी से उठा रहे है सब लोग हमें माफ करना।
दरअसल यह सुसाईड नोट लिखा है विदिशा के संजीव मिश्रा ने इस सुसाईड नोट के बाद संजीव मिश्रा ने अपनी पत्नि सहित दो बच्चों के साथ जहर खाकर खुदकुशी कर ली है बताया गया है कि यह पूरा परिवार अपने बेटों की लाईलाज बीमारी से इस कदर परेशान हो गया था कि इस परिवार ने जिंदगी से आसान मौत का रास्ता चुन लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार -
बीते 26 जनवरी को पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा था दूसरी और विदिशा के पूर्व पार्षद संजीव मिश्रा उम्र 45 साल ने पत्नी नीलम मिश्रा उम्र 42 साल तथा दो बेटे अनमोल उम्र 13 और सार्थक उम्र 7 साल के साथ सुसाइड कर लिया था पुलिस जब घर पहुंची तो दोनों बच्चे मृत अवस्था में पड़े थे जबकि संजीव और नीलम की सांसें चल रही थीं उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया शुक्रवार को चारों का अंतिम संस्कार किया गया।
शोक व्यक्त करने वालो में -
घनश्याम पाठक, आनंद मिश्रा, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, विपिन खैमरिया, विपिन शर्मा, मंजू शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, हरीश भार्गव, राजकुमार भार्गव, विशोक व्यास, रोहित वैष्णव, दीपक वत्स, अशोक चैवे, देवीशरण भार्गव, घनश्याम शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, विजय शर्मा, नीरज भार्गव, भरत भार्गव, राजू पाण्डेय, अवधेश खैमरिया, मुकेश चैवे, विवेक चैवे, दीपक चैवे, हरिशंकर चैवे, अनिल भार्गव, मंजू मिश्रा, अवध बोहरे, अरूण भार्गव, प्रदीप गौड़, राम भरोसी शर्मा, मांगी लाल शर्मा, गोलू गौड़, गोलू व्यास, राम सडैया, विक्की राजौरिया सहित अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
0 comments:
Post a Comment