शिक्षामंत्री के मुख्यातिथ्य में हुआ सम्मान कार्यक्रम
बदरवास - महान शिक्षाविद गिजूभाई शिक्षक सम्मान पुरस्कार बदरवास के बक्सपुर विद्यालय में पदस्थ शिक्षक गोविन्द अवस्थी को गत दिवस शुजालपुर(शाजापुर) में प्रदेश के शिक्षामंत्री इंदरसिंह परमार के मुख्यातिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में प्रदान किया गया।शिक्षक संदर्भ समूह द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से ऐसे शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था जिन्होंने शिक्षाक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को आनंदघर के रूप में बनाया है शिक्षाविद गिजूभाई सम्मान पुरस्कार में अवस्थी को शिक्षाविद गिजूभाई सम्मान प्रमाणपत्र,शील्ड,मेडल और पटका प्रदान किया गया। हाल ही में गणतंत्र दिवस पर भी उत्कृष्ट कार्य करने पर शिक्षक गोविन्द अवस्थी को जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।
0 comments:
Post a Comment