कोलारस - कोलारस नगर के जेल कॉलोनी में निवास करने वाले एक 25 वार्षिय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली उक्त घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोलारस पुलिस ने शव को पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया और मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जेल काॅलोनी निवासी युवक ने अज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी -
प्राप्त जानकारी के अनुसार जेल कॉलोनी में निवासी करने वाले युवक की मां गुड्डी बाई प्रजापति बीती रात पड़ोस में आयोजित एक कार्यक्रम में खाना खाने गई हुई थी जब वह रात के करीब 11 बजे घर वापिस आई तो वह किसी काम से अपने बेटे सोनू प्रजापति के कमरे पर पहुंची और उसे जगाने के लिये कमरे का गेट खटखटाया तो सोनू ने दरवाजा नहीं खोला और न ही कुछ बोला, गुड्डी ने खिड़की से झांक कर देखा तो गुड्डी की चींख निकल गई उसका बेटा फांसी के फंदे पर टंगा हुआ था मां की चींख सुन कर सोनू का छोटा भाई सतीश प्रजापति और उसका भांजा सचिन सोनू के कमरे पर पहुंचे दोनों ने मिलकर दरवाजे को तोड़कर फांसी के फंदे पर लटके सोनू को नीचे उतारा और कोलारस के सरकारी अस्पताल ले पहुचे जहां डॉक्टर ने सोनू को मृत घोषित कर दिया।